48 आईएएस अधिकारियों को किया इधर-उधर

0
162
19 inspectors of Police Commissionerate transferred
19 inspectors of Police Commissionerate transferred

जयपुर। राजस्थान में शुक्रवार देर रात को बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 48 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। प्रशासनिक फेरबदल तहत अखिल अरोड़ा को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। इसके अलावा शिखर अग्रवाल को उद्योग विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं प्रवीण गुप्ता को एसीएस पीडब्ल्यूडी के साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यटन कला साहित्य संस्कृति और पुरातत्व विभाग में भेजा गया है। जबकि राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष का भी कार्यभार सौंपा गया है।

राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल का अध्यक्ष आलोक गुप्ता को बनाया गया है। प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग में दिनेश कुमार को प्रमुख शासन सचिव के रूप में लगाया गया है। वहीं पर्यटन, कला संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव राजेश यादव को एचसीएम रिपा का डीजी बनाकर सचिवालय से बाहर भेज दिया है। अब तक उनके पास डिप्टी सीएम दीया कुमारी के विभाग थे। अब उन्हें पर्यटन से हटाकर ट्रेनिंग वाले संस्थान में भेज दिया है।

नवीन जैन का वित्त व्यय सचिव से तबादला कर सचिव जीएडी, मंत्रिमंडल सचिवालय, प्रोटोकॉल और आवासीय आयुक्त दिल्ली का जिम्मा दिया है। स्वास्थ्य विभाग की सचिव गायत्री राठौड़ को प्रमोशन के बाद अब स्वास्थ्य विभाग के साथ मेडिकल एजुकेशन की प्रमुख सचिव की भी जिम्मेदारी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here