आकाश इंस्टीट्यूट ने रचा इतिहास: नीट यूजी 2025 की टॉप 10 में 5 विद्यार्थी, टॉप 100 में 29 छात्रों ने बनाई जगह

0
225
5 students in top 10 of NEET UG 2025 are from Aakash Institute
5 students in top 10 of NEET UG 2025 are from Aakash Institute

जयपुर। देश की अग्रणी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2025 के परिणामों में इस वर्ष भी आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने सफलता की नई मिसाल कायम की है। संस्थान के 5 छात्रों ने ऑल इंडिया टॉप 10 में स्थान प्राप्त किया है, वहीं टॉप 100 में कुल 29 छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। विशेष गौरव की बात यह रही कि आकाश जयपुर के छात्र अभिजीत ने ऑल इंडिया रैंक 25 प्राप्त कर राजस्थान को गौरवान्वित किया है।

टॉप रैंक प्राप्त करने वाले प्रमुख छात्र है; उत्कर्ष अवधिया – एआईआर 2, 682 अंक, कृशांग जोशी – एआईआर 3, 681 अंक, अविका अग्रवाल – एआईआर 5, 680 अंक, हर्ष केड़ावत – एआईआर 9, 675 अंक और आरव अग्रवाल – एआईआर 10, 675 अंक। ये सभी छात्र एईएसएल के क्लासरूम प्रोग्राम का हिस्सा रहे, जिसे विशेष रूप से नीट जैसी अत्यंत प्रतिस्पर्धी परीक्षा को क्रैक करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। संस्थान न केवल कॉन्सेप्ट आधारित शिक्षा प्रदान करता है, बल्कि समस्या-समाधान कौशल, वैचारिक स्पष्टता और आत्मविश्लेषण जैसी क्षमताओं को भी विकसित करता है।

अन्य उल्लेखनीय रैंकर्स में शामिल हैं; अभिजीत (एआईआर 25), कविश (एआईआर 35), अवनीश प्रजापत (एआईआर 575), इशिता गोयल (एआईआर 645), अदयय गुप्ता (एआईआर 831) और यश गुप्ता (एआईआर 983)। इन सभी छात्रों ने नीट जैसी चुनौतीपूर्ण परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर यह सिद्ध किया है कि समर्पित मार्गदर्शन और अनुशासित अध्ययन पद्धति सफलता की कुंजी है।

छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय आकाश की शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुभवी शिक्षकों, सुसंगठित कंटेंट, और व्यक्तिगत मेंटरिंग को दिया। एक छात्र ने कहा, “एईएसएल की विशेषज्ञ शिक्षण प्रणाली और नियमित मूल्यांकन से जटिल विषय भी आसान हो गए। आकाश के बिना यह संभव नहीं था।”

एईएसएल के क्षेत्रीय निदेशक अखिलेश दीक्षित ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा, हमें गर्व है कि हमारे छात्रों ने नीट यूजी 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जब 23 लाख से अधिक छात्र परीक्षा में बैठते हैं, तब टॉप रैंक हासिल करना साधारण उपलब्धि नहीं होती। यह सफलता न केवल छात्रों की मेहनत और दृढ़ता, बल्कि माता-पिता के सहयोग और हमारी शैक्षणिक टीम की प्रतिबद्धता का परिणाम है। हम अपने सभी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल मेडिकल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

नीट यूजी परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जाती है, जो भारत और विदेश में मेडिकल अंडरग्रेजुएट कोर्सेज़ में प्रवेश के लिए अनिवार्य पात्रता परीक्षा है। नीट एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है। यह परीक्षा उन छात्रों के लिए है जो भारत के सरकारी व निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस और आयुष जैसे स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं या विदेश में प्राइमरी मेडिकल क्वालिफिकेशन प्राप्त करने की योजना बनाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here