जयपुर की 50 संस्थाएं हर घर तिरंगा अभियान में जुटी

0
156
50 organizations of Jaipur are involved in the every home tricolor campaign
50 organizations of Jaipur are involved in the every home tricolor campaign

जयपुर। हर घर तिरंगा अभियान में जयपुर के हर घर में सम्पर्क किया जायेगा। ये निर्णय आज संस्कृति युवा संस्था की और से आयोजित तिरंगा गोष्ठी में हुआ। इस अवसर पर 50 से अधिक सामाजिक, नागरिक संस्थाओं ने निर्णय लिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशभर में चलाये जा रहे हर घर तिरंगा अभियान में घर घर जाकर आमजन को इस अभियान की जानकारी दी जायेगी तथा 13 अगस्त से 15 अगस्त तक घरों और दफ्तरों पर तिरंगा फहराने और सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी में अपनी फोटो के साथ तिरंगे की फोटो लगाने की अपील की जायेगी।

इस अवसर पर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुये भाजपा नेता एवं संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हम सबको हर घर तिरंगा पहुंचाना है और आमजन से अपील करनी है कि घर-घर तिरंगा लगाया जाये। साथ ही सभी गैर सरकारी कार्यालयों में भी तिरंगा झंडा लगाकर देश के प्रति अपनी भावना प्रदर्शित करने का दिन है।

मिश्रा ने इस अवसर पर कहा है कि देश की आजादी के लिये लाखो लोगो ने अपनी कुर्बानी दी, उनको नमन कर हम सबका दायित्व बनता है कि तिरंगे के स्वाभिमान को बढ़ाया जाये। अभियान के तहत संस्थाओं के पदाधिकारी घर-घर जायेगें। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार प्रसार किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here