बैराठी पार्क में पीपल और बड़ के 50 पौधे लगाए

0
155
50 Peepal and Banyan trees were planted in Bairathi Park
50 Peepal and Banyan trees were planted in Bairathi Park

जयपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में बैराठी फ़ाउण्डेशन जयपुर द्वारा विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र रोड नं. 16 स्थित बैराठी शू कंपनी के सामने पार्क में गुरुवार को पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। फाउंडेशन के डॉ. सौरभ बैराठी ने बताया कि इस पौधरोपण कार्यक्रम में पीपल और बड़ के बड़े पौधे लगाए गए।

बैराठी फाउंडेशन डॉ. बैराठी ने बताया कि बैराठी फाउंडेशन समाज सेवा के कार्यों में सदैव अग्रसर रहता है। पूर्व में फाउंडेशन ने वीकेआई औद्योगिक क्षेत्र और मंडा में 12 हजार पेड़ और लगभग पाँच हज़ार पौधे लगाए और उनके रख-रखाव का दायित्व भी निर्वहन कर रहे हैं।

सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में किचन, कोरोना काल के दौरान कोरोना सेंटर्स के लिए ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, बेड, इत्यादि उपलब्ध करवाए गए और जयपुर पुलिस को संक्रमण से बचाने के लिए 10 हजार एन-95 मास्कों का निशुल्क वितरण किया गया। इतना ही नहीं आमजन के लिए भी निशुल्क मास्क, सेनेटाइजर, पीपीई किट और होम्योपैथिक दवाइयों का वितरण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here