एक वृक्ष परिवार के सदस्य के नाम अभियान के तहत पापड़ के हनुमान में लगाए 50 पौधे

0
412

जयपुर। विद्याधर नगर संयुक्त विकास समिति के तत्वावधान में रविवार को एक वृक्ष परिवार के सदस्यों के नाम अभियान की शुरुआत की गई। जिसमें समिति के अध्यक्ष पंकज पचलंगिया ने समिति के सदस्यों के साथ मिलकर पापड़ के हनुमान जी मंदिर के पीछे 50 पौधे लगाए। सभी पौधों में प्लास्टिक की बोतल द्वारा ड्रिपिंग सिस्टम किया गया। पौधों की सुरक्षा के लिए बाढ़ लगाई गई।

इस अभियान में श्रमदान करने वाले सदस्यों में राम शर्मा, राम कृष्ण गंगावत , हनुमान जी शर्मा, बाल कृष्ण पारीक, मित्र शर्मा एडवोकेट, पंकज पचलंगिया एडवोकेट, दीपक शर्मा, जय कृष्ण चूलेट,संजीव यादव, बनवारी लाल टेलर, विजय चौधरी, वैद्य हरिश्चंद्र शर्मा , केदार शर्मा, राजकुमार यादव उपस्थित रहे। समिति ने इस अभियान को घर-घर तक पहुंचाने और अधिक से अधिक पेड़ –पौधें लगाने के साथ उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया।

पंकज पचलंगिया ने बताया कि इस अभियान के तहत विद्याधर नगर में स्थित सभी पार्को में पौधो रोपण किया जाएगा और पार्को को विकसित किया जाएगा। इसी कड़ी में अध्यक्ष ने समिति के सभी सदस्यों को वृक्षा रोपण के साथ-साथ उनका पालन –पोषण करने का संकल्प दिलाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here