शिविर में 500 लोगों ने उठाया लाभ

0
152

जयपुर। बिडला ऑडिटोरियम में आयोजित केयर ग्लोबल हेल्थ एंड वेलनेस फेस्टिवल में एसआरके मैक्स हॉस्पिटल की ओर से आयोजित हेल्थ चेकअप कैम्प में 500 मरीजों ने निशुल्क जांचों एवं कंसल्टेशन का लाभ उठाया। इस दौरान यूरोफ्लोमेट्री, बीपी, शुगर आदि की जांचे निशुल्क की गई। सीनियर यूरोलॉजिस्ट डॉ. राकेश शर्मा और डॉ. राजकुमार जैन ने शिविर में मरीजों को कंसल्टेशन दिया।

इस दौरान लाइफ स्टाइल डिजीज एवं यूरो समस्याओं को लेकर टॉक शो एवं पैनल डिस्कशन भी आयोजित किया गया। शिविर के दूसरे दिन आयोजन में बेहतर योगदान के लिए हॉस्पिटल की ओर यादवेन्द्र गुप्ता ने सम्मान प्राप्त किया। हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. राकेश शर्मा ने बताया कि शिविर में लाभार्थियों को हॉस्पिटल में प्रथम कंसल्टेशन निशुल्क एवं इसके बाद भी लाभ दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here