52 पुलिस निरीक्षक और 13 यातायात निरीक्षकों का हुआ ट्रांसफर

0
61

जयपुर। राजधानी जयपुर में पुलिस कमिश्नर ने 52 पुलिस निरीक्षकों का ट्रांसफर किया है। साथ ही कमिश्नर ने यह आदेश भी दिए है कि तत्काल प्रभाव से वह कार्यभार ग्रहण करे। इसके अलाव जयपुर कमिश्नर ने यातायात बेड़े में भी बदलाव किया है।

जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के जारी आदेश के अनुसार धर्मेंद्र कुमार शर्मा को बस्सी, मुनींद्र सिंह को कानोता, राजेश शर्मा को आदर्श नगर, प्रह्लाद नारायण को जामडोली, वर्षा रानी को एसएमएस अस्पताल थानाधिकारी लगाया गया है। वहीं भजनलाल गांधीनगर, इंदू शर्मा महिला थाना (पूर्व), वीरेंद्र सिंह मालवीय नगर, पूनम कुमारी बजाज नगर, आशुतोष कुमार जवाहर सर्किल, लिखमाराम सांगानेर, राजेश शर्मा प्रताप नगर, उदयभान यादव मालपुरा गेट, श्रीनिवास जांगिड़ भांकरोटा, राजेंद्र गोदारा बगरू, राजकिरण महिला थाना (पश्चिम) थानाधिकारी लगाया है। साथ ही नवरतन धोलिया को कालवाड़, राजेश गौतम को चौमूं, उदयसिंह यादव को हरमाड़ा, सुनील कुमार को दौलतपुरा, सुरेंद्र चौधरी को खोरा बीसल, हिम्मत सिंह को शास्त्री नगर, नरेंद्र खींचड़ को विद्याधर नगर, उमेश बेनीवाल को संजय सर्किल, मनोज बेरवाल को नाहरगढ़ रोड, राकेश ख्यालिया को माणक चौक, कृष्ण कुमार यादव को सुभाष चौक, धर्म सिंह को गलता गेट, गौतम डोटासरा को आमेर, प्रदीप कुमार शर्मा को ब्रह्मपुरी, राजेश शर्मा को जयसिंहपुरा खोर थानाधिकारी लगाया गया है। वहीं सुरेंद्र कुमार सैनी को शिवदासपुरा, महेंद्र सिंह यादव को शिप्रा पथ, मंजू चौधरी को महिला थाना (दक्षिण), मोतीलाल शर्मा को अशोक नगर, बलवीर सिंह को सोडाला, सुरेश यादव को महेश नगर, मदन कड़वासरा को पत्रकार कॉलोनी और गुंजन वर्मा को नारायण विहार थानाधिकारी लगाया है।

जयपुर कमिश्नर ने यातायात बेड़े में भी किया बदलाव

इसी प्रकार पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने पुलिस के यातायात बेड़े में भी बदलाव किया गया। जिसके चलते एकता मीणा को यातायात निरीक्षक (प्रथम, पूर्व), एसआई बन्नालाल को निरीक्षक (द्वितीय, पूर्व), राजेंद्र खंडेलवाल को निरीक्षक (तृतीय, पूर्व), विष्णुदत्त को निरीक्षक (प्रथम, दक्षिण), विजय सिंह को निरीक्षक (चतुर्थ, दक्षिण), कविता शर्मा को निरीक्षक (द्वितीय, पश्चिम), मुकेश मीणा को निरीक्षक (चतुर्थ, पश्चिम), हरिओम को यातायात निरीक्षक (तृतीय, उत्तर) लगाया गया. रमेश पारीक को सड़क दुर्घटना अनुसंधान इकाई (पूर्व), अंजू कुमारी को सड़क दुर्घटना अनुसंधान इकाई (दक्षिण), रामकृष्ण मीणा को सड़क दुर्घटना अनुसंधान इकाई (पश्चिम) और राजेंद्र प्रसाद को सड़क दुर्घटना अनुसंधान इकाई (उत्तर) के पद पर लगाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here