माता लीलावंती का 54वां वरसी महोत्सव

0
356
54th Varsi Festival of Mata Leelavanti
54th Varsi Festival of Mata Leelavanti

जयपुर। खजाने वालों के रास्ता स्थित माता लीलावंती सत्संग भवन में तीन दिवसीय वरसी महोत्सव का शुभारंभ हुआ ।महोत्सव के आयोजक बसंत कुमार मादवानी ने बताया कि लीलावंती माता का 54वां वरसी महोत्सव और माता वसी देवी का आठवां वरसी महोत्सव ध्वजा वंदन के साथ धार्मिक आयोजनो का शुभारंभ हुआ।

महोत्सव का शुभारंभ आशा दीवार कीर्तन और गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाटो के साथ हुआ। प्रेम प्रकाश मंडल अध्यक्ष स्वामी भगत प्रकाश मंडली संत महात्माओं के द्वारा तीन दिन तक आध्यात्मिक सत्संग प्रवचन की आध्यात्मिक रस गंगा बहायेगे। महोत्सव के अंतिम दिन 27 सितंबर को स्वामी जी का पल्लव पाकर भंडारे के साथ मेले का विश्राम होगा ।मेले में देश विदेश के श्रद्धालु शिरकत कर रहे हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here