57वीं रेलवे निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन आज : रेल और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रवनीत सिंह होंगे शामिल

0
191
57th Railway Shooting Competition organized today
57th Railway Shooting Competition organized today

जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से जगतपुरा शूटिंग रेंज में 23 से 27 सितम्बर 2024 तक 57वीं रेलवे निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ रेल और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रवनीत सिंह करेंगे। इस प्रतियोगिता में अन्तर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भाग लेंगे। 57वीं अन्तर रेलवे निशानेबाजी प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर राइफल, 10 मीटर एयर पिस्टल, 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल तथा 50 मीटर प्रोन राइफल एवं 3 पोजिशन राइफल प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेलवे स्पोर्टस प्रमोशन बोर्ड की ओर से उत्तर पश्चिम रेलवे खेलकूद संघ की 57वीं अन्तर रेलवे निशानेबाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ 23 सितम्बर से किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के शुभारंभ में रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह करेंगे। पेरिस ओलिंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल विजेता स्वप्निल कुसले और चौथी पोजिशन प्राप्त करने वाले अर्जुन बबूता के अतिरिक्त इस प्रतियोगिता में एशियाड, कॉमनवेल्थ गेम्स स्तर के खिलाड़ियों सहित लगभग 120 खिलाडी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

शुभारम्भ समारोह में रेलवे बोर्ड के महानिदेशक-एचआर नवीन गुलाटी, उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक अमिताभ सहित रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के अधिकारी व उत्तर पश्चिम रेलवे खेलकूद संघ के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here