कडीया गैंग के सरगना व दो महिलाओं सहित 6 गिरफ्तार, नाबालिग विरुद्ध

0
271

जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने विवाह स्थल से चोरी करने वाली कडीया गैग का पर्दाफाश करते हुए सरगना सहित दो महिलाओं सहित 6 जनों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में नाबालिग को भी निरुद्ध किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई नकदी बरामद करते हुए आधा दर्जन वारदातों का खुलासा किया है।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि 13 जुलाई को परिवादी शेर सिंह ने मामला दर्ज कराया था शिव शक्ति गार्डन मानसरोवर में रिसेप्शन के दौरान बैग से 15 हजार तथा एक पचार की गड्डी तथा एक 20 की गड्डी कुल 22 हजार रुपए चोरी हो गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज बैंग चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए गैंग का पर्दाफाश किया। पुलिस ने मुखबिर व तकनीकी सहायता व 100 सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नकदी व गहने चुराने वाली गैंग को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें बच्चे व महिलाएं शामिल है।

पुलिस ने राजेश भाट (30) पुत्र सुनार्ची निवासी कच्ची बस्ती ,बाबू कॉलोनी,फुल्हारी, बूंदी , रामदीन (28) पुत्र शेरसिंह निवासी कच्ची बस्ती मुखर्जी नगर भरतपुर ,विजय (21) पुत्र प्रकाश निवासी कच्ची बस्ती, डी ब्लॉक रणजीत नगर भरतपुर , बब्लू (20) पुत्र श्रवण निवासी कच्ची बस्ती मुखर्जी नगर भरतपुर , रेशमा (25) पत्नी रामदीन निवासी कुन्हाड़ी कोटा हाल वीटी रोड मानसरोवर व सविता (30) पत्नी विजय निवासी कच्ची बस्ती रणजीत नगर भरतपुर हाल वीटी रोड मानसरोवर को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में सभी आरोपियों ने मैरिज गार्डन से चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। पुलिस को आरोपियों से कई चोरी की वारदातें खुलने की संभावना है।

इन मैरिज गार्डन को बनाया गैंग ने निशाना

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि कडीया गैंग ने कुछ समय पहले जेडी पैराडाइज कानोता सोने चांदी के जेवरात चोरी किए थ। बजाज नगर इलाके में भी मैरिज गार्डन से सोने –चांदी से भरा बैग पार किया। करणी विहार ,सांगानेर,जवाहर नगर जीटी पुलिया के पास स्थित मैरिज गार्डन, केसर चौराहा मुहाना,रामपुरा फाटक के पास मैरिज गार्डन व त्रिवेणी नगर स्थित मैरिज गार्डन से नगरी से भरा बैग पार किया।

नौ साल से फरार चल रहा दस हजार रुपये इनामी गिरफ्तार

विधायकपुरी थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर दक्षिण (डीएसटी) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नौ साल से नौ स्थाई वांरटों मे वांछित चल रहा दस हजार रुपये के इनामी वारंटी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि विधायकपुरी थाना पुलिस और डीएसटी दक्षिण ने कार्रवाई करते हुए नौ साल से नौ स्थाई वांरटों मे वांछित चल रहा दस हजार रुपये के इनामी वारंटी अनिल टांक निवासी हथरोई फोर्ट विधायकपुरी जयपुर को गिरफ्तार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here