जयपुर। प्रताप नगर थाना इलाके में रविवार को तीन महिलाओं समेंत तीन पुरुष पानी की टंकी पर चढ़ गए। सभी ने डिप्टी मेयर समेंत चार लोगों पर जमीन पर कब्जा दिलवाने में रुकावट करने का आरोप लगाया। आरोप है कि जगदीश धाम योजना में इनके भूखंड है। नगर निगम ग्रेटर के डिप्टी मेयर पुनीत कर्णावट समेत चार लोगों पर जमीन पर कब्जा दिलाने में रुकावट डालने का काम कर रहे है।
गौरतलब है कि रविवार सुबह सवा 11 बजे तीन महिलाओं के साथ तीन पुरुष अपने भूखंडों के निस्तारण के लिए प्रताप नगर स्थित पानी की टंकी पर चढ गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सिविल डिफेंस की टीम को सूचना दी। जिसके बाद सिविल डिफेंस की टीम ने नीचे जाल लगाया। वहीं मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने पानी की टंकी पर चढ़े 6 लोगों से नीचे आने के लिए समझाईश भी की। लेकिन बात नहीं बनी।
वहीं पानी की टंकी पर चढ़े लोगों ने अपनी ओर से अधिकारियों को एक मांग पत्र भी जारी किया। जिसमें श्री जगदीश धाम योजना के भूखंड धारकों बीजेपी के डिप्टी मेयर पुनीत कर्णावट, प्राईम बिल्ड होम के निदेशक गोविंद अग्रवाल पर जमीन कब्जाने की कोशिश करने के आरोप लगाए हैं। साथ ही निर्माण कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है। भूखंड धारकों का कहना है कि यह भूमि अचरोल गृह निर्माण सहकारी समिति से वैध रूप से ली गई है। लेकिन अब कुछ लोग कब्जा देने में टालमटोल कर रहे हैं।
पुरुष उतरे, महिलाएं अपनी जिंद पर अडी रहीं
पानी की टंकी पर 6 जने के उतर चढ़े होने की सूचना मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। जिसके बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस की काफी समझाईश के बाद तीन पुरुष टंकी से नीचे उतर गए। लेकिन तीनों महिलाएं अपनी जिंद पर अड़ी रहीं। तीनों महिलाएं अपनी मांगों को लेकर बार-बार आवाज उठाती हुई नजर आई।
पुलिस ने की घेराबंदी, दमकल विभाग भी मौके पर मौजूद
काफी समझाईश के बाद जब तीनों महिलाएं नीचे नहीं उतरी तो पुलिस ने टंकी के नीचे सुरक्षा घेरा बनाया । वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस की सूचना पर मौके पर सिविल डिफेंस की टीम तैनात है। अधिकारियों का कहना है कि शांतिपूर्वक तीनों महिलाएं नीचे नहीं आई तो उनके खिलाफ कानुनी कार्रवाही की जाएगी।