मोबाइल शोरूम से आईफोन समेत 60 महंगे मोबाइल फोन चोरी

0
37
Jewelery stolen along with cash worth lakhs of rupees from an abandoned house
Jewelery stolen along with cash worth lakhs of rupees from an abandoned house

जयपुर। मालपुरा गेट थाना इलाके में अज्ञात नकबजनों ने एक मोबाइल शोरूम पर अपना निशाना साधते हुए आईफोन सहित अन्य कंपनियों के 60 से ज्यादा मोबाइल फोन और गल्ले में रखे करीब 50 हजार चोरी कर लिए और फरार हो गए। दूसरे दिन शोरुम में चोरी होने की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित ने पुलिस मामला दर्ज कराया। शोरुम में लाखों रुपयो के मोबाइल फोन चोरी होने की जानकारी मिलने के बाद व्यापार मंडल के पदधिकारियों ने एक जुट होकर एक घंटे तक बाजार बंद रखा ओर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी के मोबाइल फोन बरामद करने की बात कही।

गौरतलब है कि थाना इलाके में मयूर हेमनानी और पवन मनवानी की मालपुरा गेट ,बिजली विभाग के सामने रामदेव मार्केट,डिग्गी रोड पर साई टेलीकॉम नाम से मोबाइल का शोरुम है। बताया जा रहा है कि चोरों ने मकर संक्रांति की रात करीब 2 बजे वारदात को अंजाम दिया। चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि कुल पांच लोग चोरी की नीयत से बाजार में आए थे।

इनमें से दो लोग बाहर खड़े होकर निगरानी कर रहे थे, जबकि तीन अन्य चोरों ने सरिए की मदद से शटर तोड़कर दुकान में प्रवेश किया और 8 मिनट में मोबाइल फोन को कट्टों भरकर फरार हो गए । शोरूम में चोरी की जानकारी मिलने के बाद व्यापार महासंघ सांगानेर के अध्यक्ष त्रिलोक चौधरी, मीडिया प्रभारी पीयूष बचानी, सांगानेर मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा और मालपुरा गेट थाने के एएसआई रामलाल स्पेशल टीम के साथ पहुंचे।

घटना के बाद आक्रोशित व्यापारियों ने मोबाइल मार्केट को 1 बजे तक बंद रखा। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्दी ही चोरों की गिरफ्तारी और चोरी गया माल, नकदी बरामद नहीं होती है,तो मालपुरा गेट डिग्गी रोड पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

आक्रोशित व्यापारियों ने मोबाइल मार्केट को 1 बजे तक बंद रखा। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्दी ही चोरों की गिरफ्तारी और चोरी गया माल, नकदी बरामद नहीं होती है, तो मालपुरा गेट डिग्गी रोड पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

घटना के बाद आक्रोशित व्यापारियों ने मोबाइल मार्केट को 1 बजे तक बंद रखा। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्दी ही चोरों की गिरफ्तारी और चोरी गया माल, नकदी बरामद नहीं होती है, तो मालपुरा गेट डिग्गी रोड पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

व्यापार महासंघ अध्यक्ष त्रिलोक चौधरी और मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा की समझाइश के बाद व्यापारियों ने अपनी दुकानें खोल दीं। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here