मानव सेवार्थ आयोजित रक्तदान शिविर में 64 यूनिट रक्त एकत्रित

0
225

जयपुर। मानव व समाज सेवा के लिए समर्पित अर्हम फाउंडेशन के तत्वावधान में भगवान महावीर ब्लड बैंक के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें 64 युनिट रक्त एकत्रित हुआ।

अर्हम फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष स्व. संजय बैराठी के जन्म दिवस पर आदिनाथ कालोनी में आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान – महादान के संकल्प को साकार करते हुए स्वैच्छिक रुप से रक्तदान किया।

फाउंडेशन के सजंय अग्रवाल ने अतिथियो का तिलक, माल्यार्पण एवं पौधे भेट कर स्वागत व सम्मान किया। अतिथियों द्वारा रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया।

शिविर में सीएमएचओ रवि शेखावत, केंसर केयर की अध्यक्षा अनिला कोठारी राजस्थान जैन युवा महासभा के अध्यक्ष प्रदीप जैन, आदिनाथ कॉलोनी अध्यक्ष उमा शर्मा सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। बताया जा रहा है कि यह फाउंडेशन का पांचवा रक्तदान शिविर है। फाउंडेशन प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर के साथ-साथ जरूरतमंद व्यक्तियों को नि:शुल्क मेडिकल उपकरण उपलब्ध करवाना, पर्यावरण संरक्षण ,वृक्षारोपण परिंडा वितरण जैसी अनेकों सामाजिक परोपकार की गतिविधियों में संलग्न रहता है।

शिविर में विशेष सहयोग प्रमोद जैन, प्रभादेवी निगोतिया एवम जानकी अग्रवाल का रहा । इस मौके पर अमित बगडा ने ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर एवं पवन बक्शी ने व्हीलचेयर अर्हम फाउंडेशन में दान की। कार्यक्रम की संयोजिका शशी बैराठी, मंजू जैन निशा अग्रवाल,सुनिता ठोलिया, कुसुम ठोलिया ममता पहाड़िया थी। कार्यक्रम में सभी महिलाओं ने सदस्याओं को 100 पौधे वितरित किए गए और उनको लगाने का संकल्प लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here