जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने एक क्लब में शनिवार देर रात पार्टी करने के आरोप में 64 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है। संचालक ने मेन गेट पर लॉक लगा रखा था और अंदर पार्टी का आयोजन चल रहा था। क्लब के अंदर युवक-युवतियां हुड़दंग कर रहे। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने 64 जनों को शांतिभंग के आरोप में हिरासत में ले लिया।
डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया कि शनिवार देर रात गश्त के दौरान सूचना मिली की आतिश मार्केट स्थित एसओएच क्लब में कुछ युवक -युवतियां पार्टी कर रहे है और हुड़दंग मचा रहे है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो मेन गेट पर लॉक लगा मिला।
पुलिस ने घेराबंदी कर क्लब में दबिश दी तो वहां कुछ युवक -युवतियां पार्टी करते और हुडदंग मचाते हुए मिले। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए संचालक सहित 47 युवक और 17 युवतियों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया।