665 किलो अवैध गांजा व परिवहन में प्रयुक्त ट्रक जब्त

0
281
665 kg of illegal ganja and the truck used for its transportation seized
665 kg of illegal ganja and the truck used for its transportation seized

जयपुर/भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले की स्पेशल टीम एवं थाना बिजोलिया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी में एक ट्रक से 665 किलो 50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद कर तस्कर भागचंद लुहार पुत्र शिवराज (28) निवासी धनोप माताजी थाना फुलिया कला जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत करीब 3 करोड़ 32 लाख 75 हजार रुपये है।

आईजी अजमेर रेंज ओमप्रकाश के मार्ग दर्शन एवं एसपी धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिले के समस्त थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में मादक पदार्थ तस्करी की सूचना मिलने पर एएसपी पारस जैन व सीओ बाबू लाल विश्नोई के सुपरविजन एवं एसएचओ लोकपाल सिंह व डीएसटी प्रभारी आशीष मिश्रा के नेतृत्व में 21 सदस्यीय विशेष टीम गठित की गई की गई, जिसमें साइबर सेल को सम्मिलित किया गया।

डीएसटी को सूचना मिली थी कि कोटा की तरफ से आ रहे एक ट्रक में अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ है, जो हाईवे से होते हुए आगे जायेगा। सूचना के आधार पर दोनों टीमों द्वारा केसरगंज कट, एनएच 27 बिजौलिया पहुँच नाकाबंदी की गई। जिसमे ट्रक को को रुकवा 665 किलो 50 ग्राम गांजा जब्त कर तस्कर भागचंद लुहार को गिरफ्तार किया गया। घटना के संबंध में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रोबेशनर आईपीएस जतिन जैन प्रोबेश्नर द्वारा किया जा रहा है।

इस कार्रवाई में डीएसटी से प्रभारी एएसआई आशीष मिश्रा, एएसआई अयूब मोहम्मद, कांस्टेबल प्रताप बिश्नोई, राघवेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, दिलीप सिंह, भूपेंद्र सिंह, थाना बिजोलिया से हेड कांस्टेबल दिलीप कुमार, मुकेश कुमार, कांस्टेबल राकेश भंडारी, योगेश, विश्राम, श्रवण, सुरेश, रणजीत, हेमाराम, महावीर व लखन एवं साइबर सेल से कांस्टेबल किशोर सिंह, चंद्रपाल सिंह व पिंटू कुमार शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here