रक्तदान शिविर में 685 स्टूडेंट्स ने लिया हिस्सा

0
231

जयपुर। स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (एस.के.आई.टी) की ओर से एचडीएफसी बैंक, लाइन्स क्लब जयपुर मेट्रो , कॉलेज के रेड क्रॉस क्लब व राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सहयोग से द्वारा विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 685 विद्यार्थियों ने रक्तदान किया। शिविर संयोजन एसएमएस हॉस्पिटल, जयपुरिया हॉस्पिटल, संतोकबा दुर्लभजी मेमोरियल अस्पताल, स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक, रूंगटा , स्वास्तिक ब्लड बैंक व गुरुकुल ब्लड बैंक द्वारा संचालित किया गया।

शिविर का उद्घाटन संस्था के चेयरमैन सुरजाराम मील, डायरेक्टर जयपाल मील, डायरेक्टर (अकादमिक) डॉ. एस.एल.सुराना, प्रिंसिपल डॉ. रमेश कुमार पचार व एचडीएफसी बैंक से विनोद परिहार , आशीष राठी, कल्याण सिंह व लाइन्स क्लब जयपुर मेट्रो से अध्यक्ष वीरेन कराड़िया, ओ.पी. गग्गर, नेमी पाटनी, गोविन्द शर्मा व अनिल जैन ने किया।

कैंप का संयोजन दिनेश कुमार शर्मा व डॉ अंजना सांगवान ने किया। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन सुरजाराम मील ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा की एस.के.आई.टी में रक्तदान शिविरों का आयोजन विगत 21 वर्षों से लगातार किया जा रहा है l उन्होंने रक्तदान को अति उत्तम मानव सेवा बताते हुए सभी रक्तदाताओं का अभिवादन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here