7 दिवसीय धार्मिक यात्रा दल जयपुर लौटा

0
121
7 day religious tour group returned to Jaipur
7 day religious tour group returned to Jaipur

जयपुर। श्री दिगम्बर जैन पद यात्रा संघ जयपुर के तत्वावधान में 23 तीर्थों के सैकड़ों मंदिरों की दर्शन वन्दना एवं यात्रा सहित भगवान महावीर के सिद्धांतों एवं अहिंसा शाकाहार का प्रचार प्रसार करने के उद्देश्य को लेकर गत 25 जुलाई को जयपुर से रवाना हुआ 7 दिवसीय जैन तीर्थक्षेत्र धार्मिक यात्रा दल गुरुवार को जयपुर लौटा। इस मौके पर सभी यात्रियों का समाज बन्धुओं की ओर से भावभीना स्वागत किया गया।

संघ के संरक्षक सुभाष चन्द जैन, यात्रा दल के मुख्य संयोजक अमर चन्द दीवान खोराबीसल, संयोजक सुरेश ठोलिया के नेतृत्व में गये 101 सदस्यीय दल ने यात्रा के दौरान सामूहिक पूजा, अभिषेक, शांतिधारा, महाआरती,पर्वत वन्दना एवं धार्मिक गतिविधियों सहित भगवान महावीर के सिद्धांतों एवं अहिंसा शाकाहार का प्रचार प्रसार कर जनमानस को जागृत किया ।

विनोद जैन के मुताबिक यात्रा दल जयपुर से रवाना होकर विज्ञा तीर्थं गुन्शी, जहाजपुर स्वस्तिधाम, मंदसौर बही पार्श्वनाथ, शीतल तीर्थ रतलाम,मानतुंगगिरी, बावनगजाजी, पावागिरी, सनावद, सिद्धवरकूट, इन्दौर, बनेडिया जी, गोम्मटगिरी, सुमतिनाथ धाम, पुष्पगिरी, मक्शी पारसनाथ, उज्जैन, महावीर तपोभूमि, सुस नेर, झालरापाटन, चांदखेडी, कोटा होते हुए जयपुर लौटा।

यात्रा दल के जयपुर लौटने पर भट्टारक जी की नसियां के बाहर राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन, प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा, राजस्थान जैन सभा जयपुर के महामंत्री मनीष बैद सहित श्री दिगम्बर जैन पदयात्रा संघ जयपुर के प्रकाश गंगवाल, मनीष लुहाडिया,जिनेन्द्र जैन, पवन जैन, सुशील जैन सहित समाज बन्धुओं ने जयकारों के बीच सभी यात्रियों का भावभीना स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here