श्री अमरापुर दरबार में गीता जयंती पर 700 श्लोकी गीता महायज्ञ

0
57
700 Shloki Geeta Mahayagya on Geeta Jayanti in Shri Amrapur Darbar
700 Shloki Geeta Mahayagya on Geeta Jayanti in Shri Amrapur Darbar

जयपुर। सर्व जातिय के लिए आस्था का केंद्र बन चुके के श्री अमरापुर दरबार में सोमवार को गीता जयंती व मोक्षदा एकादशी के पावन पर्व पर करीब तीन घंटे तक ब्राह्मण जितेंद्र शर्मा ने श्री अमरापुर दरबार के संतो के सानिध्य अमरापुर विद्यार्थियों द्वारा 700 श्लोकी गीता महायज्ञ अनुष्ठान का भव्य आयोजन किया गया। महायज्ञ में अनुष्ठान के दौरान शुद्ध गो घृत, गो काष्ठ का उपयोग किया गया ।

संतो ने बताया कि विश्व शांति की मंगल कामना एवं रेलवे स्टेशन से सिंधी कैंप को जोड़ने वाली पुल के नामकरण श्री अमरापुर सेतु रखे जाने पर इस महायज्ञ अनुष्ठान का आयोजन किया गया। यज्ञ में संत मोनूराम महाराज, सतगुरु दास संत नवीन, संत हरीश एवं सैकड़ों भक्त शामिल हुए। शाम को एकादशी पर्व पर संतो के सानिध्य में भजन हरि नाम संकीर्तन किया गया, इस अवसर पर भक्तों को खीर प्रसादी वितरण की गई। श्री अमरापुर दरबार के लाडले लड्डू गोपाल जी का विशेष श्रृंगार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here