व्यवसायी के बेटे को फ्लैट में बंधक बनाकर 75 लाख की लूट!

0
320
Looted car
Looted car

जयपुर। विधायकपुरी थाना इलाके में सोमवार देर शाम को उस समय हड़कंप मच गई जब हथियारबंद बदमाशों ने व्यवसायी के बेटे को फ्लैट में बंधक बनाकर 75 लाख रुपए लूट लिए। करीब 10 मिनट में रुपयों से भरा बैग कार में डालकर बदमाश फरार हो गए। इधर लूट की सूचना मिलने पर पुलिस ने शहर में ए-श्रेणी की नाकाबंदी करवाई है। पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही लुटेरों की तलाश कर रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आंनद ने बताया कि विधायकपुरी थाना इलाके में स्थित गोपाल टावर अपार्टमेंट के चौथे फ्लोर पर शराब और प्रॉपर्टी कारोबारी संतोष पूनिया का फ्लैट है। जहां सोमवार देर शाम को व्यापारी के फ्लैट पर उनका 12वीं क्लास में पढ़ने वाला बेटा ही मौजूद था। इस दौरान लूट के मकसद से तीन बदमाश हथियार दिखाकर अंदर घुस गए और गोली मारने की धमकी देकर रुपयों के बारे में पूछा।

बदमाशों ने व्यवसायी के बेटे को बंधक बना कर अलमारी और तिजोरी में रखे 75 लाख रुपए एक बैग को नीचे फेंक दिया और सीढ़ियों से दौड़कर नीचे उतर कर कुछ दूरी पर खड़ी अल्टो कार से फरार हो गए। पीड़ित शराब कारोबारी के बेटे ने पुलिस कंट्रोल रूम में लूट की सूचना दी। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने कार अपार्टमेंट के बाहर ही खड़ी कर रखी थी। बदमाश करीब दस मिनट में पूरी वारदात कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने नाकाबंदी करवाने के साथ ही आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू किया। पुलिस की कई टीमों को लुटेरों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टास्क दिया गया है।

किसी परिचित का हाथ होने की आशंका

पुलिस सूत्रों के मुताबिक लूट करने के तरीके और समय को लेकर मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस को वारदात में नजदीकी रिश्तेदार के शामिल होने का शक है। इसके अलावा पड़ोसियों से पूछताछ में सामने आया है कि वारदात के बारे में उनको भी किसी प्रकार की जानकारी नहीं लगी। चीखने या शोर-शराबे की आवाज नहीं सुनी। सीसीटीवी में ट्रॉली बैग ले जाने वाला नजदीकी रिश्तेदार लग रहा है।

लूट की वारदात निकली झूठी

जयपुर में एमआई रोड पर लाखों रुपए की लूट की वारदात झूठी निकली है। तलाशी के दौरान सीसीटीवी फुटेज में कोई बदमाश नहीं दिखे। केवल एक युवक फ्लैट के अंदर जाता हुआ दिखा है। संभवतः शराब व्यापारी के पुत्र अर्जुन ने ही अपने साथी को राशि दी है और उसके बाद पुलिस को झूठी लूट की सूचना दे दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस ने व्यापारी के दोस्त को सिंधीकैंप से पकड़ा है। अब दोनों से आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here