जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले की चंदवाजी थाना पुलिस ने एरिया डोमिनेशन व ऑपरेशन नॉकआउट अभियान के तहत संदिग्ध लोगों और मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों को गिरफ्तार किया गया। अभियान के तहत रविवार अलसुबह करीब 70 पुलिसकर्मियों की 8 टीमों ने कार्रवाई की।
पुलिस ने निम्स विश्वविद्यालय क्षेत्र के आसपास रह रहे संदिग्ध लोगों के ठिकानों पर दबिश देकर 9 लोगों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा पुलिस टीम ने 2 नशा तस्करों से 8.25 ग्राम स्मैक बरामद कर उन्हें भी गिरफ्तार किया।
जयपुर ग्रामीण आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि चंदवाजी थाना इलाके में रविवार को विशेष अभियान एरिया डोमिनेशन चलाया गया। इसमें शिक्षण संस्थानों के आस-पास क्षेत्र में संदिग्ध अपराधियों व असामाजिक तत्वों की धरपकड़ और नशा कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

पुलिस की गठित टीमों ने रविवार अलसुबह पहली कार्रवाई निम्स विश्वविद्यालय के आसपास क्षेत्र में की। इसमें नायकों का मोहल्ला में दबिश देकर नशा कारोबारी युगल किशोर नायक से 2.85 ग्राम स्मैक व गैंदीलाल नायक से 05.40 ग्राम स्मैक जब्त कर दोनों को गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा में अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए।
वहीं पुलिस टीमों ने निम्स विश्वविद्यालय के आसपास घूमते हुए 9 संदिग्ध व्यक्तियों को बीएनएसएस की धारा 170 में गिरफ्तार किया। इसमें आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, जुआ अधिनियम में कार्रवाई करने, स्थायी वारंटियों, ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार करने, राजपासा, एनएसए व पिट एनडीपीएस में कार्रवाई करने तथा सक्रिय अपराधियों की नई हिस्ट्रीशीट खोलकर अधिक कार्रवाई के निर्देश दिए थे।