ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती का 813वां उर्स:मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से आज पेश होगी चादर

0
178

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स पर अजमेर स्थित ख्वाजा साहब के आस्ताने पर चादर पेश की जाएगी। शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेषाध्यक्ष हमीद खान मेवाती को चादर सौंपी और रवाना किया। मेवाती मंगलवार दोपहर 3 बजे चादर पेष करेंगे और बुलन्द दरवाजे से मुख्यमंत्री शर्मा का संदेश पढे़ंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिन्दुस्तान की सरजमीं पर हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती गरीब ने समाज के कमजोर, गरीब और बेसहारा लोगों की खिदमत करने और एक-दूसरे के साथ आपसी भाईचारा कायम रखने पर जोर दिया। उन्होंने ख्वाजा साहब के आस्ताने पर आने वाले तमाम जायरीन और प्रदेशवासियों को उर्स की मुबारकबाद दी है।

इस अवसर पर हुसैन खान, सादिक खान, जावेद कुरेषी, जंग बहादुर पठान और महबूब कुरैषी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी एवं मुस्लिम समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here