मोबाइल गुमशुदगी में गुम हुए 82 मोबाइलों को ट्रेस कर पीडितों को थाने बुलाकर किया सुपुर्द

0
191
82 mobiles were traced and the victims were called to the police station and handed over to them
82 mobiles were traced and the victims were called to the police station and handed over to them

जयपुर। माणक चौक और सुभाष चौक थाना पुलिस ने इलाके में मोबाइल गुमशुदगी के गुम हुए मोबाइलों में से 82 मोबाइलों को ट्रेस कर उन्हे बरामद कर उनके असली मालिकों को थाने परिसर पर बुलाकर सुपुर्द कर दिया गया।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के थानों में आमजन के मोबाइल गुमशुदगी के प्रकरणों में ’’अपना मोबाइल अपने हाथ जयपुर कमिश्नरेट के साथ’’कार्य योजना बनाकर उनकी ट्रेसिंग कर मोबाइल धारकों को सुपुर्द करने के लिए माणक चौक और सुभाष चौक थाना पुलिस को विशेष टास्क दिया गया। इस पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया।

टीम ने पुलिस मुख्यालय की ओर से चलाए जा रहे साइबर शील्ड अभियान के तहत 82 ट्रेस शुदा मोबाइल युजरो से मोबाइल प्राप्त कर थाना परिसर में मोबाइल धारकों को उनके गुम हुए मोबाइलों को वापस लौटाने के लिए समस्त मोबाइल धारको को आमन्त्रित कर मोबाइल वापस लौटाए गए। वहीं बरामद किये गये मोबाइलों में अधिकतर महंगे स्मार्टफोन है। जिसकी कीमत 10 हजार से शुरू होकर अधिकतम कीमत 20 हजार तक की है। जब्त किए गए मोबाइल की बाजार कीमत 50 लाख रुपये से ज्यादा है। साथ ही शेष अनट्रेस मोबाईल जिनकी बरामदगी के लिए ट्रेसिंग की कार्यवाही सतत जारी रही।

उन्होंने आमजन के लिए संदेश दिया है कि आमजन मोबाइल गुमशुदगी अपने गुम हुए मोबाइल की संबंधित थानो पर उपस्थित होकर या राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन राजकोप सिटीजन ऐप के जरिये दर्ज करवा सकते है। जिससे मोबाईल ऑन लाईन ट्रेस किये जा सके। क्षेत्र के जिन व्यक्तियों को अपने खोये हुए मोबाइल वापस मिले है उनके चेहरे पर खुशी देखने को मिली,आमजन द्वारा पुलिस के इस कार्य की सराहना की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here