जयपुर। श्री खोले के हनुमान मंदिर में शरद पूर्णिमा पर 851 किलो दूध की खीर का वितरण किया जाएगा। श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि मंदिर में हर वर्ष की भांति ब्रह्मलीन पंडित राधेलाल चौबे जी की प्रेरणा से शरद पूर्णिमा के दिन 851 किलो दूध की खीर का वितरण किया जाएगा।
शरद पूर्णिमा के दिन रात्रि 12 बजे चांद की रोशनी में 851 किलो औषधी युक्त खीर का भोग लगाया जाएगा और इस अवसर पर अस्थमा रोगियों के लिए खीर प्रसादी की अलग से व्यवस्था की गई है।
श्री खोले के हनुमान मंदिर में हनुमान जी महाराज सायंकाल फूल बंगले की झांकी सजाई जाएगी। सायंकाल 6 से 10 बजे तक सामूहिक सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा। रात्री 11:30 बजे हनुमान जी महाराज की आरती के बाद 851 किलो खीर का भोग लगाकर प्रसादी वितरित की जाएगी ।




















