14 जनवरी को मनाया जाएगा 8वां सशस्त्र सेना पूर्व सैनिक दिवस: राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री शहीदों को अर्पित करेंगे श्रद्धांजलि

0
365
8th Armed Forces Ex-Servicemen Day will be celebrated on 14 January
8th Armed Forces Ex-Servicemen Day will be celebrated on 14 January

जयपुर। भारतीय सशस्त्र सेनाओं के पूर्व सैनिकों के सम्मान में 14 जनवरी को 8वें सशस्त्र सेना पूर्व सैनिक दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर जयपुर मिलिट्री स्टेशन में ‘प्रेरणा स्थल’ पर राज्यपाल कलराज मिश्र प्रदेश के शहीदों के सम्मान में पुष्पचक्र अर्पित करेंगे। साथ ही सप्त शक्ति ऑडिटोरियम में वीरों के माता—पिता, वीरांगनाओं और शूरवीरों का अभिनंदन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अमर जवान ज्योति शहीद स्मारक पर प्रदेश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, अति विशिष्ट सेवा मेडल, सैनिक कल्याण राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी तथा दक्षिण पश्चिम कमांड के कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ, अति विशिष्ट सेवा मेडल की ओर से भी शहीदों के सम्मान में पुष्पचक्र अर्पित किए जाएंगे।
इस अवसर पर समस्त जिला मुख्यालयों पर भी विशेष कार्यक्रमों का आयोजन कर प्रदेश के गौरव सेनानियों, वीरांगनाओं एवं वीरता पदक और विशिष्ट सेवा पदक धारकों का अभिनन्दन किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि सशस्त्र सेना पूर्व सैनिक दिवस प्रतिवर्ष 14 जनवरी को मनाया जाता है, इसी दिन 1953 में, भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल के.एम करियप्पा, जिन्होंने 1947 के युद्ध में भारतीय सेना को जीत दिलाई थी, औपचारिक रूप से सेना से सेवानिवृत्त हुए थे। यह दिन देश के पूर्व सैनिकों के सम्मान के लिए समर्पित है।

पूर्व सैनिक दिवस का आयोजन 2017 से ही सेवानिवृत्त, सेवारत और देश के बीच आपसी सौहार्द की पुष्टि करने एवं सर्वोच्च बलिदान देने वाले तथा नि:स्वार्थ रूप से देश की सेवा करने वाले नायकों का स्मरण और उनका सम्मान करने के लिए किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here