जयपुर। सीकर रोड तीन दुकान पर डॉ आशीष ऑर्थोपेडिक सेंटर के तीसरे स्थापना दिवस एवं 5000 से अधिक सफल ऑपरेशन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ । निदेशक डॉ आशीष गुप्ता ने जोड़ प्रत्यारोपण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है । रक्तदान शिविर में 92 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।शिविर में सभी मरीजो ने अपने सकारात्मक अनुभव साझा किए ।
रक्तदान शिविर में श्री श्याम महोत्सव सेवा समिति समन्वयक के रूप में साथ रही। डॉ आशीष गुप्ता ने राजस्थान में रक्त की कमी को देखते हुए कहा कि सेंटर के हर स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। शिविर में मुख्य अतिथि भाजपा नेता सीताराम अग्रवाल ने कहा कि डॉ आशीष ऑर्थोपेडिक सेंटर ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में पिछले 3 सालो में उत्कृष्ट सेवा कार्य किया है।
श्री श्याम महोत्सव सेवा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी ने सभी रक्तदाताओं का इस महादान के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पुरषोत्तम गुप्ता, ओमप्रकाश खंडेलवाल, सेंटर के सीईओ भरत यादव,रोहित यादव,बाबूलाल,राहुल यादव ,लोकेश सोनी,हेमंत गुप्ता , पार्षद राजेश गुर्जर एवं दिनेश कांवट, श्री श्याम महोत्सव सेवा समिति के डॉ सुनील धायल,देवेंद्र शर्मा, नरेश जैन भी उपस्थित रहे।रक्त संग्रहण सीकेऐस हॉस्पिटल के आईएमएस ब्लड बैंक द्वारा किया गया।




















