July 17, 2025, 5:22 am
spot_imgspot_img
Home Blog

गलत यूपीआई भुगतान पर न हों परेशान: जानें कैसे वापस पाएं अपनी रकम

0

जयपुर। देश में बढ़ते डिजिटल भुगतान के प्रचलन के साथ यूपीआई लेनदेन हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। लेकिन जल्दबाजी या छोटी सी चूक कभी-कभी भारी पड़ सकती है, जब आपका पैसा गलत नंबर पर चला जाए। ऐसे में लोग घबरा जाते हैं, पर अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।

पुलिस महानिरीक्षक साइबर क्राइम शरत कविराज के निर्देशन में राजस्थान पुलिस की साइबर क्राइम शाखा ने ऐसे मामलों से के लिए एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है।

गलत यूपीआई पेमेंट होने पर तुरंत उठाएं ये कदम

एसपी साइबर क्राइम शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि अगर गलती से आपने किसी गलत खाते में ऑनलाइन भुगतान कर दिया है तो घबराएं नहीं। आपकी रकम वापस मिल सकती है। इसके लिए इन आसान चरणों का पालन करें:

तत्काल हेल्पलाइन पर शिकायत

सबसे पहला और सबसे जरूरी कदम है कि आप तुरंत हेल्पलाइन नंबर 18001201740 पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं। यह नंबर विशेष रूप से ऐसे मामलों के लिए ही जारी किया गया है।

अपने बैंक से संपर्क

शिकायत दर्ज करने के बाद बिना देर किए अपने बैंक जाएं। वहां आपको एक खास फॉर्म भरना होगा,जिसमें आपको गलत लेनदेन से जुड़ी सारी जानकारी देनी होगी।

मैसेज संभाल कर रखें गलत पेमेंट होने पर आपके फोन पर जो मैसेज आता है, उसे डिलीट न करें। इस मैसेज का एक स्क्रीनशॉट लें और उसका प्रिंट आउट निकलवा कर बैंक में जमा करें।

एसपी शांतनु कुमार ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के दिशानिर्देशों के अनुसार यदि गलती से गलत खाते में पैसे चले जाते हैं तो इसकी शिकायत भुगतान होने के तीन दिन के भीतर करनी अनिवार्य है। इसलिए समय पर कार्रवाई करना बेहद महत्वपूर्ण है।

गलत यूपीआई पेमेंट के अलावा साइबर ठगी से बचने के लिए राजस्थान पुलिस कुछ अहम सलाह देती है:

गोपनीय जानकारी कभी साझा न करें

बैंक खाता संख्या, कार्ड नंबर, सीवीवी, पिन, ओटीपी या इंटरनेट बैंकिंग का कोई भी विवरण कभी भी किसी के साथ साझा न करें। याद रखें, बैंक या कोई भी विश्वसनीय संस्था आपसे ऐसी जानकारी फोन पर नहीं मांगती।

पुलिस से लें मदद

किसी भी तरह की परेशानी या संदेह होने पर, अपने नजदीकी पुलिस थाने की साइबर हेल्प डेस्क से संपर्क करें। आप पुलिस मुख्यालय की हेल्पडेस्क नंबर 9256001930 या 9257510100 पर भी कॉल कर सकते हैं।

साइबर हेल्पलाइन पर रिपोर्ट करें

अगर आपके साथ कोई भी साइबर धोखाधड़ी होती है तो इसकी सूचना साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें, या फिर साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें। आप सीधे अपने निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर पुलिस स्टेशन में भी रिपोर्ट कर सकते हैं।

एसपी सिंह ने बताया कि डिजिटल लेनदेन करते समय हमेशा सतर्क रहें और इन सरल लेकिन महत्वपूर्ण दिशानिर्देशों का पालन करके आप न केवल अपनी मेहनत की कमाई को सुरक्षित रख सकते हैं, बल्कि साइबर अपराधों से भी बच सकते हैं।

मोबाइल छीनने वाला शातिर बदमाश आया पुलिस गिरफ्त में

0
The cunning crook who snatched the mobile phone was caught by the police
The cunning crook who snatched the mobile phone was caught by the police

जयपुर। सिंधी कैंप थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल छीनने वाले एक शातिर बदमाश को धर-दबोचा है और उसके पास से लोगों से छीने गए मोबाइल सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि सिंधी कैंप थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल छीनने वाले एक शातिर बदमाश अरबाज कुरैशी निवासी शास्त्री नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से राहगीरों से छीने गए आठ मोबाइल सहित वारदात में प्रयुक्त दुपहिया वाहन भी बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

घर पर आने-जाने से मना करने के बाद भी नहीं माना तो उतार दिया मौत के घाट

0
When he did not listen even after being forbidden from coming to the house, he was killed
When he did not listen even after being forbidden from coming to the house, he was killed

जयपुर। सेज थाना पुलिस ने मजह आठ दिन में हत्या का पर्दाफाश कर पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य किया है। पुलिस की स्पेशल टीम ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी का विभिन्न जगहों पर पोस्टर चस्पा कार्रवाई की और उसे दस्तयाब कर दबोच लिया।

पुलिस उपायुक्त अमित बुढानिया ने बताया कि 9 जुलाई 2025 को थाना इलाका क्षेत्र में स्थित नेवटा चलावरियों की ढाणी के पास,प्रेमपुरा रोड पर अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। जिसकी शिनाख्त पुलिस ने तौफान बैरवा (44) पुत्र भंवर लाल, गांव बीड रामचंद्रपुरा निवासी के रुप में की।

तीन थानों की पुलिस और डीएसटी टीम ने की संयुक्त कार्रवाई

पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर विशेष टीम का गठन इस टीम में तीन थानों की स्पेशल टीम के साथ डीएसटी टीम ने कथक प्रयासों से नेवटा से रेनवाल मांजी रुट सेज से बगरु रीको इलाका,सेज से मुहाना,सेज से अजमेर रोड हाईवे तक के सैकड़ो किलोमीटर तक लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया।

इसी के साथ पुलिस ने तकनीकी सहायता,मुखबिर व परंपरागत पुलिसिंग का उपयोग करते हुए मृतक के साथ हुई घटना में संलिप्त शख्स के बारे में सेज,बगरु,भांकरोटा,मुहाना,रेनवाल मांजी आदि स्थानों पर आवश्यक जानकारी जुटाई। इसके अलावा पुलिस ने परिवारजनों,रिश्तेदारों और जानकारों के बारे में जानकारी हासिल की।

ऐसे मिला पुलिस को इनपुट

पुलिस की विशेष टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सहायता से हत्या के आरोपी बनवारी बैरवा दादिया पालडी परसा को दबोच लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी बनवारी बैरवा (35) पुत्र बद्री प्रसाद नंद विहार कॉलोनी,पहाडियां मोड,रेनवाल मांजी निवासी शराब पीने का आदि है और घुमंतु प्रवृति का है और खाना-बदोश है। एक जगह नहीं टिकता। जांच में सामने आया कि आरोपी सावन माह व भाद्रपद माह में रामदेवरा तीर्थं पर भगवान रामदेवरा दर्शन के लिए जाता है।

रामदेवरा में सादा वर्दी में तैनात टीम ने दबोचा

पुलिस की विशेष टीम को इनपुट मिलने के बाद टीम सादा वर्दी में रामदेवरा पहुंची और आरोपी की तलाश में वहां स्थित होटल,धर्मशाला,रैनबसेरा आदि में उसकी तलाश शुरु की। आरोपी की फोटो और पोस्टर तैयार करवा कर शराब ठेके पर कार्यरत कर्मचारियों को अवगत कराया। जिसके पश्चात विशेष टीम ने आरोपी बनवारी बैरवा को रामदेवरा स्थित शराब के ठेके से दस्याब कर लिया।

इसलिए उतार मौत के घाट

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि मृतक तौफान बैरवा के गांव में आरोपी बनवारी के परिवार की रिश्तेदारियां होने के कारण एक दूसरे के अच्छे परिचित थे। दोनो रिश्तेदार होने के कारण एक दूसरे का घर पर आना -जाना था। लेकिन तौफान का घर आना बनवारी बैरवा को पसन्द नहीं था। कई बार बनवारी ने तौफान को घर आने-जाने से मना भी किया। लेकिन तौफान नहीं माना।तौफान भी शराब पीने का आदि था। बनवारी बैरवा ,तौफान को बातों में बहलाकर घटना से पूर्व दो बार रेनवाल मांजी से बगरु रीका एरिया तक लेकर आया। लेकिन उसे हत्या करने का मौका नहीं मिला।

8 जुलाई को मृतक तौफान बैरवा अपनी मोटर साईकिल से रेनवाल मांजी गया हुआ था। पीछे से बनवारी बैरवा मृतक के पिता के मोबाइल पर कॉल कर उसके घर आ गया। रेनवाल मांजी में दोनो की मुलाकात हो गई। जिसके बाद बनवारी शराब पीने के बहाने से तौफान को अपने साथ लेकर बगरु के रीको एरिय में आ आ गया। बनवारी बैरवा ने मृतक के पिता का मोबाइल किसी को बेच और उन पैसे तो शराब खरीदी। बनवारी बैरवा ने शराब के नशे में तौफान को घर आने जाने की बात को लेकर उलाहना देने शुरु कर दिया।

जिसके बाद दोनो में कहासुनी हो गई। जिसके बाद बनवारी तौफान को मोटर साईकिल से लेकर प्रेमपुरा रोड़ पहुंचा । वहां भी दोनो ने जमकर शराब पी। शराब के नशे में धूत होने के बाद बनवारी ने चाकू से तौफान बैरवा के सीने,पेट और हाथ पर ताबतोड़ वार करना शुरु कर दिया और उसे मौत के घाट उतारने के बाद मोटर साईकिल लेकर फरार हो गया। जहां से वो रामदेवरा चला गया।

रोड पर कचरा डालते हुए दोषी व्यक्ति से मौके पर ही वसूल किया जुर्माना: ग्रेटर आयुक्त डॉ.सैनी

0
Fine collected on the spot from the person found guilty of throwing garbage on the road: Greater Commissioner Dr. Saini
Fine collected on the spot from the person found guilty of throwing garbage on the road: Greater Commissioner Dr. Saini

जयपुर । नगर निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ. गौरव सैनी के निर्देशानुसार बुधवार को सभी जोन उपायुक्त एवं जोन ओआईसी ने अपने-अपने जोन में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। झोटवाड़ा जोन की टीम द्वारा डीसीएम, अजमेर रोड पर दोषी व्यक्ति द्वारा कचरा खुले में डालने पर 500 रूपये का जुर्माना किया तथा भविष्य में कचरा रोड पर नहीं डालने की चेतावनी भी दी।

निरीक्षण के दौरान सभी जोन उपायुक्तों एवं जोन ओआईसी ने सफाई कर्मचारियों की हाज़िरी, ओपन कचरा डिपो की स्थिति, जलभराव संबंधी स्थानों, दुकानों के बाहर हरे व नीले रंग के डस्टबिन की स्थिति, अवैध होर्डिंग, बैनर, पोस्टर, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, सीएनडी वेस्ट आदि का औचक निरीक्षण किया तथा कमियाँ पाई जाने पर तत्काल रूप से उन्हें सुधारने के निर्देश दिये।

इन अधिकारियों को दी गई है जोन ओआईसी की जिम्मेदारी

उपायुक्त अशोक शर्मा मानसरोवर जोन, उपायुक्त रेखा मीना, जगतपुरा जोन, उपायुक्त करणी सिंह विधाधर नगर जोन, उपायुक्त मुकुट सिंह मुरलीपुरा जोन, गीता कारनानी सांगानेर जोन, उपायुक्त श्यामलाल जांगिड़ झोटवाड़ा जोन, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रश्मि कांकरिया मालवीय नगर जोन को ओआईसी नियुक्त किया गया है सफाई व्यवस्था के सुव्यवस्थित एवं सफल संचालन हेतु जोन ओआईसी की जिम्मेदारी दी गई है।

नगर निगम ग्रेटर सतर्कता शाखा की बड़ी कार्रवाई: 6 हजार रुपये का किया कैरिंग चार्ज वसूल, 6 केन्टर सामान जब्त

0

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ. गौरव सैनी के निर्देशानुसार उपायुक्त सतर्कता श्री अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को सतर्कता शाखा की टीम द्वारा नगर निगम जयपुर ग्रेटर के क्षेत्राधिकार में टोंक रोड़, सांगानेर, वाटिका रोड़, रिंग रोड़ पत्रिका गेट, जेएलएन मार्ग से अस्थाई अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध 6 हजार रुपये का कैरिंग चार्ज वसूल कर 6 केन्टर सामान जब्त किया गया।

उपायुक्त सतर्कता श्री अजय कुमार ने बताया कि नगर निगम ग्रेटर क्षेत्राधिकार में टोंक रोड़, सांगानेर, वाटिका रोड़, रिंग रोड़ पत्रिका गेट, जेएलएन मार्ग से अस्थाई अतिक्रमण हटवाया गया। उपरोक्त कार्रवाई के दौरान 6 केन्टर सामान जब्त कर गोदाम में भिजवाया गया व अस्थाई अतिक्रमण करने वालों से मौके पर 6 हजार रुपये का कैरिंग चार्ज वसूल किया गया तथा दौरे के दौरान कार्यवाही सतर्कता टीम द्वारा मौके पर समझाइश करते हुए मौखिक पाबंद करवाया कि भविष्य में अस्थाई अतिक्रमण समय से हटा ले अन्यथा नगर निगम जयपुर ग्रेटर के क्षेत्राधिकार में अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध भारी चालान या प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।

जयपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने की महाराष्ट्र में हिंदी भाषियों पर हमले की कड़ी निंदा

0

जयपुर। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले बुधवार को जयपुर पहुंचे और मीडिया को संबोधित करते हुए कई अहम मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में ठाकरे गुट द्वारा हिंदीभाषी लोगों पर हो रहे अत्याचार और मारपीट की घटनाएं बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं।

आठवले ने इन घटनाओं की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा, “अगर जरूरत पड़ी, तो रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यकर्ता ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देंगे। हमारी पार्टी हिंदी भाषी समुदाय के साथ खड़ी है और उनके हक की लड़ाई हमेशा लड़ेगी।”

राजस्थान में पार्टी के विस्तार को लेकर भी आठवले ने भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष राधा मोहन सैनी के नेतृत्व में पार्टी का जनाधार तेजी से बढ़ रहा है। “हमारे कार्यकर्ता प्रदेश के कोने-कोने में पार्टी की विचारधारा और कार्यक्रमों को लेकर लोगों के बीच जा रहे हैं,” उन्होंने कहा।

मंत्री आठवले ने बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दों पर भी अपनी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि, “रिपब्लिकन पार्टी जनता के अधिकारों और हकों की लड़ाई लड़ रही है। हम बेरोजगारी जैसे विषयों को केंद्र सरकार के समक्ष उठाएंगे और इस दिशा में ठोस कार्रवाई की मांग करेंगे।”उन्होंने भरोसा जताया कि पार्टी सामाजिक न्याय की दिशा में अपने सिद्धांतों के अनुरूप लगातार काम करती रहेगी।

चाकू दिखाकर लूट करने वाली भीलवाड़ा कालबेलिया गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

0

जयपुर। बिन्दायका थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चाकू दिखाकर लूट करने वाली भीलवाड़ा कालबेलिया गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने रैकी करने वाले दुपहिया वाहन (बाइक) ट्रॉली सहित वारदात प्रयुक्त चाकू भी जब्त किया है। इसके अलावा वारदात की रेकी करने में मिले पांच हजार रुपये भी बरामद किए गए है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित बुडानिया ने बताया कि बिन्दायका थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चाकू दिखाकर लूट करने वाली भीलवाड़ा कालबेलिया गैंग के शातिर बदमाश राकेश नाथ कालबेलिया निवासी बडलियास जिला भीलवाड़ा और नाथु नाथ कालबेलिया निवासी बागौर जिला भीलवाडा हाल करणी विहार जयपुर को बापर्दा गिरफ्तार किया है।

वहीं पुलिस ने आरोपित राकेश नाथ व उसकी भाभी शारदा देवी उर्फ जानी देवी द्वारा रेकी करने में प्रयुक्त वाहन एक मोटरसाइकिल जिसमें ट्रोली लगी हुई है को भी जब्त किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों के द्वारा कचरा बीनने के बहाने से महिलाओं को साथ रखकर रेकी करते है तथा रेकी के दौरान बुजुर्ग व्यक्तियों जिन्होने सोने चांदी के गहने पहन रखे हो के बारे मे जानकारी जुटाते है। इसके बाद अपने साथियों के साथ मिलकर रात के समय लूट या चोरी करने की योजना बनाते है।

रेकी करने वाले लोग अलग होते है व वारदात करने वाले लोग अलग होते है । वारदात करने जाने से पहले अपना फोन आदि घर पर ही छोडकर जाते है ताकि ट्रेक नहीं हो सके तथा वारदात करने के बाद फरार होकर अपने गांव भीलवाड़ा में चले जाते है । इसके अलावा अपने नाम की सिम निकालकर अपने रिश्तेदारों व अन्य लोगो को दे देते है। रेकी करने के लिये अलग वाहन प्रयोग करते है तथा वारदात में अलग लोगों के द्वारा अलग वाहन प्रयोग करते है तथा घटना स्थल के आस पास से अपना डेरा खाली कर फरार हो जाते है।

पुलिस ने अवैध हथियार और मादक पदार्थ सहित एक बदमाश को धर-दबोचा

0

जयपुर। भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार और मादक पदार्थ सहित एक बदमाश को धर—दबोचा है और उसके पास से एक देशी पिस्टल,तीस जिंदा कारतूस सहित एक ग्राम स्मैक बरामद की है। इसके साथ ही साढ़े 18 हजार रुपये की राशि भी जब्त की गई है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

जांच अधिकारी एएसआई कर्ण सिंह ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) और क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपित मोहम्मद शफी उर्फ काला निवासी न्यू संजय नगर भट्टा बस्ती जयपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से देशी पिस्टल,तीस जिंदा कारतूस, एक ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित साढ़े 18 हजार रुपये की राशि बरामद की है। पुलिस आरोपित से मादक पदार्थ और हथियार की खरीद—फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।

मोबाइल और पैसों से भरा पर्स छीने ले गए बदमाश

चित्रकूट थाना इलाके में बाइक सवार बदमाश एक महिला से पर्स छीन गए। जिसमें मोबाइल सहित सात हजार रुपये की नकदी थी। इस संबंध में पीड़ित महिला के पति ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

जांच अधिकारी एसआई प्रियंका ने बताया कि भवानी सिंह भाटी निवासी भाकरोटा जयपुर ने मामला दर्ज करवाया है कि उसकी पत्नी चित्रकूट स्टेडियम की तरफ आ रही थी। इस दौरान पीछे से बाइक सवार बदमाश तेज स्पीड में आए और उसकी पत्नी के हाथ से पर्स छीन ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

हनी-ट्रैप में फंसाने की धमकी देकर ऐंठे नब्बे लाख

0
CID recovered cyber fraud amount with the help of Alwar DST
CID recovered cyber fraud amount with the help of Alwar DST

जयपुर। महेश नगर थाना इलाके में एक व्यवसायी को युवती ने प्रेम जाल (हनी-ट्रैप) में फंसाकर नब्बे लाख रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है। पुलिस जानकारी में सामने आया कि आरोपित महिला ने झूठे दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर पचास लाख रुपए की डिमांड की।

इस संबंध में थाने में पीड़ित व्यवसायी ने आरोपित युवती के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि सांगानेर निवासी 42 वर्षीय व्यवसायी ने मामला दर्ज करवाया है कि एक कंपनी के निदेशक है और वर्ष 2017 में उसकी कंपनी से समर इंटर्न कर आरोपित युवती ने नौकरी शुरू की थी। जिसके बाद सोशल मीडिया के जरिए व्यवसायी से सम्पर्क करने की कोशिश की।

ध्यान नहीं देने पर व्यवसायी की पत्नी से दोस्ती कर मिलना-जुलना शुरू कर दिया। इसके बाद व्यवसायी के नजदीक आ गई। इसके बाद झूठे प्रेमजाल में फंसाकर शादी करने का झांसा देकर जरूरत के नाम पर रुपए वसूलना शुरू कर दिया। इसके बाद से आरोपित युवती शादी का झांसा देकर झूठ बोलकर अलग-अलग तरीके से ब्लैकमेलर युवती ने नब्बे लाख रुपए ऐंठ लिए।

जिसके बाद रुपए देने से मना करने पर दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देना शुरू कर दिया। हनी-ट्रैप में फंसाने की धमकी देकर उससे रुपए ऐंठे गए। झूठे दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दिलवाकर पचास लाख रुपए की डिमांड की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है।

राजधानी जयपुर में पेट्रोल चोर गैंग सक्रिय

0

जयपुर। वैशाली नगर थाना इलाके में पेट्रोल चोर गैंग सक्रिय हैं। जानकारी के अनुसार गैंग के लोग बाइक पर घूमकर रेकी करते है और फिर उसके बाद रात को कारों से पेट्रोल चोरी करते है। वहीं अगर लोगों के जागने पर उनसे बचने के लिए गुलेल से हमला कर भाग जाते है। पुलिस फुटेज के आधार पर पेट्रोल चोर गैंग के बदमाशों की तलाश कर रही है।

पुलिस ने बताया कि वैशाली नगर निवासी नंद कुमार नागरानी ने पेट्रोल चोरी की शिकायत दी कि उसने अपनी कार अपने घर के बाहर रोड किनारे खड़ी की थी। जहां देर रात बदमाशों ने पेट्रोल चोरी की नीयत के चलते उनकी कार की टंकी से पेट्रोल कंटेनर में निकालकर चोरी कर ले गए।

सुबह कार संभालने पर पेट्रोल चोरी का पता चला। घर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पेट्रोल चोरों की करतूत कैद मिली। वहीं पेट्रोल चोरी करने आए बदमाश गुलेल से लैस थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।