जयपुर। विश्व एड्स दिवस पर अल्बर्ट हॉल, रामनिवास गार्डन में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमे रंगोली और केंडल मार्च के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया। यह दिन उन सभी को समर्पित किया जाता है, जिनको हम एचआईवी / एड्स की वजह से खो चुके है । इस वर्ष 35 वें “विश्व एड्स दिवस का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य समुदाय को नेतृत्व करना” है।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ.विजय सिंह फौजदार, डॉ.अनुराधा सिंह डीपीओ DAPCU, रश्मि -ARTC, पुष्पा , दयाराम स्वामी, गजराज (स्टेट नेटवर्क राजस्थान), हनुमान , सूरज (पिंक सिटी एचआईवी एड्स सोसाइटी) उपस्थित रहे।
जीएसएनपी, स्टेट नेटवर्क राजस्थान व पिंक सिटी एचआईवी एड्स सोसाइटी द्वारा विश्व एड्स दिवस पर कैंडललाइट मार्च का आयोजन किया गया।
सीएमएचओ जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार द्वारा बताया गया कि कैंडल मार्च एक साथ चलने की एक सांत्वना भरी अभिव्यक्ति है, जहां प्रतिभागी दीपकों के साथ संगति, स्मरण करने और समर्थन करने का प्रतीक बनते हैं। यह हमारे समुदाय में समझ, समर्थन और सहानुभूति की की भावना बढ़ाने के लिए है।