गोगामेड़ी हत्याकांड में श्री राजपूत सभाध्यक्ष ने घायलों का जाना हालचाल

0
265
Shri Rajput Sabha President inquires about the well being of the injured in Gogamedi massacre
Shri Rajput Sabha President inquires about the well being of the injured in Gogamedi massacre

जयपुर। प्रदेश के चर्चित सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में गोली लगने से घायल हुए अजीत सिंह और हेमराज का सवाई मानसिंह चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। जहां श्री राजपूत सभा के अध्यक्ष रामसिंह चंदलाई ने भंवर सिंह रेटा, देवेन्द्र सिंह बुटाटी सहित राजपूत समाज के लोगों के साथ अस्पताल पहुंचकर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। इस दौरान अजीत सिंह और हेमराज के उपचार में तैनात डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ से मिलकर राजपूत समाज के लोगों ने बेहतर उपचार की बात कही।

अस्पताल में मौजूद घायलों के परिजनों को रामसिंह चंदलाई ने भरोसा दिलाया कि उन्होंने डॉक्टर से हर पहलू पर चर्चा की है और दोनों घायलों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। साथ ही सभाध्यक्ष राम सिंह चन्दलाई ने भरोसा दिलाया कि अजीत सिंह और हेमराज के परिजनों के साथ समाज हर तरह से साथ खड़ा है।

गौरतलब राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके आवास पर बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी । जिसमे अजीत सिंह और हेमराज भी गोली लगने से घायल हो गए थे। अभी दोनों घायलों का एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में उपचार चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here