समारोह में बचा हुआ खाना फैकिए मत हमें दिजिए

0
572

जयपुर। नृसिंह सेवा संस्थान अब सामाजिक ,धार्मिक व जन्म दिन की पार्टी में बचा हुआ खाना एकत्रित कर गरीब असहाय लोगों तक पहुंचाएगी। इसके लिए संस्थान एक हेल्प लाइन नम्बर भी जारी किए है। बचे हुए खाने की सूचना मिलने के बाद , एक घंटे के अंदर ही एक घंटे के अंदर वाहन के साथ स्वयंसेवकों की टीम बताए पते पर आएगी और भोजन ले जाएगी। शर्त यह है भोजन खराब नहीं हो और कम से कम इतना तो हो कि 50-60 लोग पेट भर सकें।

नृसिंह सेवा संस्थान के वरिष्ठ सलाहकार कुमार शिवा ने बताया कि राधा मोहन शर्मा ने संस्थान की स्थापना जरूतमंद लोगों को भरपेट भोजन करवाने के उद्देश्य से की है। अभिषेक शर्मा संस्थान के अध्यक्ष हैं। पिछले दो साल में संस्थान ने करीब 20 हजार लोगों को शादी-समारोह में बचा ताजा भोजन करवा चुके हैं। आम तौर पर यह भोजन कच्ची बस्तियों और रैन बसेरों में वितरित किया जाता है।

चांदपोल से 15 से 20 किलोमीटर की परिधि में हम लोग भोजन लेने जाते हैं। इसके लिए हमारे पास गाड़ी, बर्तन और कार्यकर्ताओं की टीम है। संस्थान की ओर से हर रविवार और अमावस्या को जे के लॉन हॉस्पीटल के बाहर भोजन वितरण किया जाता है। हर एकादशी को खाटूश्यामजी में भंडारा लगाया जाता है।

अभिषेक शर्मा ने बताया कि नृसिंह सेवा संस्थान ने बचा हुआ भोजन एकत्रित करने के लिए एक हेल्प लाइन नम्बर जारी किए है जो शादी समारोह ,सामाजिक आयोजन व जन्म दिन उत्सव वाली जगहों पर जाकर लोगों से सम्पर्क करती है और बचे हुए खाने को फैकने की बजाए संस्थान को देने की अपील करती है। इसी के साथ संस्थान टेंट हाउस ,मैरिज गार्डन वालों को भी नृसिंह सेवा संस्थान के फोन नंबर 9928332681 दे रहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here