विकसित भारत संकल्प यात्रा के तृतीय चरण का शुभारंभ आज

0
468
Launch of the third phase of Vikas Bharat Sankalp Yatra today
Launch of the third phase of Vikas Bharat Sankalp Yatra today

जयपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी अभियान )के तृतीय चरण का शुभारंभ मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा 18 दिसंबर को सांगानेर स्टेडियम से करेंगे। कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में रविवार को नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉक्टर सौम्या गुर्जर एवं आयुक्त बाबूलाल गोयल ने सांगानेर स्टेडियम में व्यवस्थाओं का जायजा लिया
डॉ. सौम्या ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। यह यात्रा आमजन मानस तक केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए शुरू की गई एक खास यात्रा है। अंतिम पात्र व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचे यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

विकसित भारत संकल्प यात्रा शहरी अभियान के अन्तर्गत सभी सातों जोनों में कैम्प लगाए जाएंगे। एक दिन में दो कैम्पों का आयोजन होगा। कैम्प का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। इन कैम्पों में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पीएम स्वनिधि योजना, आधार अपडे्शन संबंधी योजनाओं के शिविर लगाए जाएंगे।

18 दिसम्बर सोमवार को सांगानेर स्टेडियम एवं सामुदायिक केन्द्र हल्दीघाटी गेट पर शिविर लगाया जायेगा। उसी के साथ ही 19 दिसम्बर को सामुदायिक केन्द्र सांगानेर जोन, पार्षद कार्यालय वार्ड नंबर 89 में लगाया जाएगा। इसी के साथ भारत सरकार द्वारा भिजवाई गई वैन कैम्प स्थल पर पहुंचकर आईईसी के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगी। इन कैम्पों में मौके पर ही लाभार्थीयों का पंजीयन किया जाकर योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here