नानी बाई का मायरा कथा का भव्य शुभारंभ: आशीष व्यास महाराज कर रहे है कथा का वाचन

0
302

जयपुर। विद्याधर नगर स्थित श्री माहेश्वरी समाज जन उपयोगी भवन उत्सव में रविवार से भव्य नानी बाई का मायरा कथा का शुभारंभ हुआ। कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। कथावाचक आशीष व्यास महाराज अपनी संगीतमय वाणी से भक्तों को कथा का रसास्वादन करवा रहे हैं ।

कथा के प्रसंग में रविवार को नरसी जी के पूर्व चरित्र और नानी बाई की बचपन की कथा का प्रसंग सुनाया। प्रसंग में नरसी जी को रास का दर्शन कराया। कथा प्रतिदिन दोपहर 4 बजे से शाम 7 तक कथा का समय रहेगा । कथा का विश्राम 19 दिसंबर को होगा। कथा का आयोजन माहेश्वरी प्रगति क्लब विद्याधर नगर की ओर से किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here