उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार के खिलाफ रिश्वत मांगने का मामला दर्ज

0
292

जयपुर। एसीबी कोटा शहर टीम ने मांडलगढ़ जिला भीलवाड़ा में उपखण्ड अधिकारी मांडलगढ़ एवं तहसीलदार तहसील मांडलगढ़ जिला भीलवाड़ा के विरूद्ध शिकायत सत्यापन के पश्चात परिवादी से 50 हजार रुपये रिश्वत राशि मांगने के प्रकरण में ट्रेप कार्यवाही का आयोजन किया गया। आरोपियों को एसीबी कार्यवाही की भनक लगने के कारण ट्रेप कार्यवाही नहीं हो सकी। प्रकरण में एसीबी द्वारा रिश्वत मांग का प्रकरण दर्ज किया जायेगा ।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की कोटा शहर टीम को परिवादी द्वारा शिकायत दी कि न्यायालय उपखण्ड अधिकारी मांडलगढ़ में लम्बित राजस्व वाद में अस्थाई निषेधाज्ञा को स्थाई करवाने की एवज में उपखण्ड अधिकारी महेश गगोरिया द्वारा तहसीलदार राहुल धाकड़ के माध्यम से 50 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर रहा है।

एसीबी कोटा शहर टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप कार्यवाही का आयोजन किया गया । कार्यवाही के दौरान एसीबी टीम की भनक लगने पर आरोपी उपखंड अधिकारी महेश गगोरिया और तहसीलदार राहुल धाकड़ द्वारा परिवादी से मारपीट की तथा उसका मोबाईल छीन लिया। आरोपियों द्वारा एसीबी टीम के अधिकारी – कर्मचारियों के साथ अभद्रता की।

जिसके संबंध में स्थानीय पुलिस स्टेशन में राजकार्य में बाधा का प्रकरण पृथक से दर्ज करवाया जा रहा है। मामले में आरोपियों के विरूद्ध एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत रिश्वत मांग का प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here