SBI बैंक के एटीएम मशीन को तोड़फोड़ कर नकदी लूटने का प्रयास

0
260

जयपुर। चौमूं थाना इलाके में स्थिते रींगस रोड पर रविवार देर रात एक कार में सवार होकर आए बदमाशों ने एसबीआई बैंक के एटीएम मशीन को तोड़फोड़ कर नकदी लूटने का प्रयास किया गया। लेकिन एटीएम में तोड़फोड़ के दौरान तेज धमाके की आवाज आने से आसपास के घरों में रह रहे लोग बाहर निकाल आने से वह फरार हो गए।  घटना की सूचना मिलने पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और घटनास्थल का मौका-मुआयना जांच पडताल में जुट गई।

थानाधिकारी  प्रदीप शर्मा ने बताया कि रविवार देर रात कार में सवार होकर चार-पांच बदमाश आए और एसबीआई बैंक के एटीएम में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। हालांकि स्थानीय लोगों और पुलिस की सजगता के चलते एटीएम में रखी नगदी सुरक्षित बच गई।  एटीएम मशीन में कितने रुपए की नकदी रखी हुई थी,फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है।  बदमाशों की तलाश में आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here