SMS के चिकित्सकों ने निकाली एक युवती के ब्रेस्ट से तेरह किलो की गांठ

0
448

जयपुर। सवाई मानसिंह अस्पताल (एसएमएस) में एक युवती के ब्रेस्ट से तेरह किलो की गांठ निकाली गई है। यह एसएमएस में हुई ब्रेस्ट सर्जरी की सबसे बड़ी गांठ बताई जा रही है। एसएमएस अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा ने बताया कि धौलपुर के रहने वाली युवती के दाएं ब्रेस्ट में करीब छह महीने से बड़ी गांठ थी। इसकी वजह से मरीज की छाती और दाएं कंधे में अत्याधिक दर्द रहता था। इसके लिए उन्होंने आगरा,ग्वालियर, भरतपुर समेत कई जिलों के अस्पताल में दिखाया। इतनी बड़ी गांठ को निकालने से सभी चिकित्सकों ने इन्कार कर दिया। आखिर में एसएमएस आने की सलाह दी।

मरीज ने पिछले सप्ताह ओपीडी में जनरल सर्जरी डिपार्टमेंट को दिखाया। वहां मौजूद डॉक्टरों ने जांच करवाने के बाद युवती को सर्जरी यूनिट तीन में भर्ती किया। जहां युवती की सर्जरी करने का निर्णय किया। ऑपरेशन डॉ. प्रभा ओम के निर्देशन में डॉ. राजेंद्र बुगालिया, डॉ. बी.एल. यादव, डॉ. प्रवीण जोशी, प्लास्टिक सर्जन डॉ अमित शर्मा की टीम ने किया। रेजिडेंट डॉ. दर्शन, डॉ. संदीप, डॉ. जगदीश, एनिस्थिसिया डिपार्टमेंट विभाग से डॉ. सुनील चौहान, डॉ. इंदु वर्मा, डॉ रजनीश सिंघल और नर्सिंग स्टाफ जया चन्दानी का भी सहयोग रहा।

एसएमएस सर्जरी डिपार्टमेंट के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राजेंद्र बुगालिया ने बताया कि युवती अविवाहित है। उसके भविष्य को देखते हुए हमे ऑपरेशन करके उसे फिर से सामान्य रूप में लाना चुनौती था। इसे देखते हुए हमने प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट के डॉक्टरों से भी परामर्श लिया। ऑपरेशन किया, जो करीब ढाई घंटे चला। उन्होंने बताया कि 25 बाई 20 बाई 15 सेमी. की गांठ निकालने के लिए करीब 15 सेमी. लम्बाई में चीरा लगाना पड़ा और 15 से ज्यादा टांके लगाने पड़े। युवती अब पूरी तरह स्वस्थ्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here