चार करोड़ रुपये की हेरोइन सहित दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

0
406

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ ज्योति नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ हेरोईन की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया गा है। जिनके पास से 788 ग्राम अवैध मादक पदार्थ हेराईन एवं परिवहन में प्रयुक्त दुपहिया वाहन बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार बरामद माल की अनुमानित कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब चार करोड़ रुपये है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि जयपुर शहर में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत सीएसटी ने ज्योति नगर थाना इलाके में ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ हेरोईन की तस्करी करने वाले तस्कर रामधन गुर्जर (26) निवासी जमवारामगढ जयपुर ग्रामीण हाल नन्दपुरी सोडाला जयपुर और समय सिंह मीणा (28) निवासी बैजूपाडा जिला दौसा हाल ज्योति नगर जयपुर को गिरफ्तार कर आरोपित के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ हेरोइन 788 ग्राम एवं परिवहन में प्रयुक्त दुपहिया वाहन बरामद की है। गिरफ्तार आरोपित रामधन गुर्जर एवं समय सिंह मीणा एस.के. फाईनेन्स खासा कोठी सर्किल जयपुर में नौकरी करते है।

यह मादक पदार्थ हेरोइन आरोपित रामधन को उसके जीजा सूरजमल गुर्जर निवासी रामपुरा जमवारागढ जयपुर ने अलवर निवासी जितेन्द्र से बेचने के लिये लाकर दी है। आरोपित रामधन का जीजा फर्स्ट ग्रेड टीचर की तैयारी करता है। आरोपित ने मादक पदार्थ हेरोईन अम्बेडकर नगर एवं आस पास कोचिंग संस्थान है जिनमें पढने वाले छात्र एवं हाई प्रोफाईल लोग निवास करते है। जिनको अवैध मादक पदार्थ हेरोईन टोकन बनाकर बेचना स्वीकार किया है।

आरोपित प्रत्येक टोकन को 6 हजार रुपये में बेचता है। इसके अलावा आरोपियों ने पूछताछ में होटलों, बार, डांस क्लबों एवं फार्म हाउस जहां पर डांस पार्टियां होती है उनको भी सप्लाई करना कबूला है। गिरफ्तार आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ हेरोईन के सप्लायर एवं खरीददार के नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here