ट्रिनिटी साइकिल्स इंडिया का वार्षिक डिस्ट्रीब्यूटर और चैनल पॉर्टनर्स सम्मेलन रणथम्भोर में

0
263
Trinity Cycles India's Annual Distributor and Channel Partners Conference at Ranthambore
Trinity Cycles India's Annual Distributor and Channel Partners Conference at Ranthambore

जयपुर। ट्रीनिटी साइकिल्स ने हाल ही में अपना वार्षिक डीलर्स सम्मेलन रणथम्भोर के एक रिसोर्ट में सम्पन्न किया| जिसमें राजस्थान क्षेत्र के सम्पूर्ण अधिकृत विक्रेताओं ने भाग लिया। इस उपलक्ष्य में उपस्थित उन सभी डीलर्स को सम्मानित किया गया जिन्होंने Schnell/ Keysto/ Dodge ( ट्रिनिटी साइकल्स ऑफ़ इंडिया के अधिकृत ब्रांड्स) के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

ट्रिनिटी साइकिल के संचालक परमजीत सिंह नारंग और अजीत सिंह तलुजा का भारत में साइकिल निर्माण के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव है| ट्रिनिटी साइकिल की फैक्ट्री पुणे (शिरवाल) में स्थित है।यह कंपनी “मेक इन इंडिया” पहल की मजबूत समर्थक हैं।

इस सम्मेलन का आयोजन अत्यंत धूमधाम से किया गया| कार्यक्रम का संचालन भारत के बिज़नेस हैड कुमार रमन , उतर भारत के सेल्स हेड नवीन पारीक और राजस्थान के एरिया मैनेजर रवि साहू, राजस्थान सेल्स ऑफिसर सुवा लाल मीणा द्वारा किया गया।

राजस्थान के डिस्ट्रिब्यूटर `जयपुर साइकिल´ से दिलीप कुमार ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए नये साल के बिज़नेस प्लान पर विस्तृत चर्चा की| इस आयोजन का मूल उद्देश्य स्थानीय क्षेत्र की आवश्यकता , नए उत्पाद का निर्माण , विकास और कंपनी कैसे उनके व्यापार को बढ़ावा देने में मदद कर सकती है, इस पर विस्तृत चर्चा करना रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here