किड्स मैराथन में बच्चों ने दिखाया हौसलाः चार कैटेगिरी में बच्चों ने लगाई दौड़

0
248
Children showed courage in Kids Marathon: Children ran in four categories
Children showed courage in Kids Marathon: Children ran in four categories

जयपुर। जयपुर में रविवार का दिन कुछ खास रहा। जहां गुलाबी नगर की गुलाबी ठंड और हल्के कोहरे के बीच बच्चों का जबरदस्त जोश देखने को मिला। मौका था एयू जयपुर मैराथन की ओर से आयोजित 10वीं किड्स मैराथन का, जिसमें तीन हजार से ज्यादा बच्चों ने दौड़ लगायी। एयू जयपुर मैराथन और रेयान इंटरनेशनल स्कूल के सहयोग से आयोजित किड्स मैराथन की शुरुआत मानसरोवर स्थित विटी रोड से हुई। इसमें चार अलग-अलग कैटेगरी में बच्चों ने भाग लिया। आयोजकों ने झंडी दिखाकर मैराथन की शुरुआत की।

इस मौके पर एयू जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि 4 फरवरी 2024 को होने वाली देश की सबसे बड़ी मैराथन एयू जयपुर मैराथन के प्री-इवेंट के तहत इस किड्स मैराथन का आयोजन हुआ है जिसमें विभिन्न एनजीओ और विद्यालयों ने सहयोग दिया है। किड्स मैराथन में सभी बच्चों को आगामी एयू जयपुर मैराथन में फ्री एंट्री दी जायेगी।

बच्चों के साथ पेरेंट्स ने भी लगाई दौड़

किड्स मैराथन में चार कैटेगिरी में बच्चों ने भाग लिया। अंडर 19 की कैटेगरी में 4 किमी, अंडर 16 कैटेगरी में 3 किमी, अंडर 12 कैटेगरी में 2 किमी और 8 साल तक के बच्चों ने एक किमी मैराथन में जोश दिखाया। बच्चों के साथ पेरेंट्स ने भी इस मैराथन में दौड़ लगाई और अच्छी हैल्थ का संदेश दिया। इस मौके पर पंडित सुरेश मिश्रा ने कहा कि जयपुर शहर के प्रति अपना प्यार जाहिर करते हुए बच्चों को दौड़ते देखना सुखद अनुभूति रही। जयपुर शहर अंतरराष्ट्रीय पहचान रखता है और इसे और आगे बढ़ाने का प्रयास सभी जयपुरवासियों को करते रहना चाहिए।

वहीं रेयान इन्टरनेशनल ग्रुप के चेयरमैन डॉ.अगस्टीन फ्रांसिस पिन्टो एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ.ग्रेस पिन्टो ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्वस्थ मस्तिष्क एवं स्वस्थ शरीर की आवश्यकता होती है। हमारा उद्देश्य बच्चों को खेलों की ओर मोड़ कर उन्हे स्वास्थ्य, खेल भावना एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की ओर अग्रसर करना है। खेलों को माध्यम बना कर हम बच्चों को हर स्तर पर बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते है।

इस साल किड्स मैराथन में एयू जयपुर मैराथन, रेयान इंटरनेशनल स्कूल, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, जयपुर रनर, आईआईएमआर, नारायणा हॉस्पिटल,वर्ल्ड ट्रेड पार्क जयपुर और संस्कृति युवा संस्था सहभागी रहे। इस दौरान एयू जयपुर मैराथन के आयोजक पंडित सुरेश मिश्रा,नारायणा हॉस्पिटल के डायरेक्टर बलविंदर सिंह वालिया,रेयान इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल सरिता कटियार, मिस राजस्थान के आयोजक योगेश मिश्रा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here