प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने तरक्की के नए आयाम स्थापित किए:दिया कुमारी

0
302
Diya Kumari
Diya Kumari

जयपुर। राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी आज अपने विधानसभा क्षेत्र विद्याधर नगर में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुईं। ये यात्राएं यहां सीकर रोड स्थित सन एंड मून और दादी का फाटक पर आयोजित की गई। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति के चेक वितरित किए।

यहां उन्होंने कहा कि विगत नौ वर्षों की विकास यात्रा से देश ने तरक्की के नए आयाम स्थापित किए हैं। देश में आधारभूत संरचना तेजी से मजबूत हुई है और व्यापार करना आसान हुआ है। तकनीक के नए युग का सूत्रपात हुआ है तथा भारत वैश्विक आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरा है। यह सभी प्रदेशवासियों के लिए गौरव का क्षण है कि हम सभी साथ मिलकर इस विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से विकसित भारत के पथ पर कदम बढ़ा रहे हैं।

इन यात्राओं के अलावा उप मुख्यमंत्री सिविल लाइंस स्थित हरि महल पैलेस में आयोजित क्षत्रिय प्रतिभा सम्मान समारोह और सांगानेर के एस. एस. जैन सुबोध स्कूल में आयोजित विद्यार्थी विज्ञान मंथन में अतिथि के तौर पर शामिल हुईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here