अपराधियों के खेमे में खलबली : तीन दिवसीय अभियान के पहले दिन 2872 बदमाश गिरफ्तार

0
511
Vigilant Jaipur: 5 arrested under Safe Jaipur campaign
Vigilant Jaipur: 5 arrested under Safe Jaipur campaign

जयपुर। महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा के निर्देश पर सक्रिय अपराधियों तथा असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए बुधवार को प्रदेश भर में तीन दिवसीय विशेष अभियान प्रारम्भ किया गया। अभियान के पहले दिन 8578 पुलिसकर्मियों की 2250 टीमों ने अपराधियों के 6843 ठिकानों पर दबिश देकर समग्र रूप से 2872 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

डीजीपी मिश्रा ने बताया कि अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन की निगरानी में प्रदेश भर में यह कार्रवाई संचालित की गई। उन्होंने बताया कि सभी रेंज आईजी ने समस्त कार्रवाई की मॉनिटरिंग की एवं स्थानीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में फील्ड में पुलिस टीमों द्वारा कार्रवाई की गई। प्रदेश में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने 2872 बदमाशों को गिरफ्तार कर कुल 29 मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

एडीजी एमएन ने बताया कि अजमेर रेंज में समग्र रूप से 380, कोटा रेंज में समग्र रूप से 586, सीकर रेंज में 114, जोधपुर रेंज में 55, बीकानेर रेंज में 354, जयपुर रेंज में 317, पाली रेंज मे 178, भरतपुर रेंज में 228, बांसवाड़ा रेंज में 235, उदयपुर रेंज में 330, जयपुर आयुक्तालय में 48 और जोधपुर आयुक्तालय में समग्र रूप से 47 आपराधिक तत्वों की गिरफ्तारी की गई है।

एमएन ने बताया कि प्रदेश स्तर की इस कार्रवाई में सक्रिय आपराधिक गैंग के सदस्य तथा सोशल मीडिया पर उनके फॉलोवर्स के विरुद्ध कार्रवाई में 32 को गिरफ्तार किया गया व 364 हिस्ट्रीशीटर/हार्डकोर और इनामी अपराधी, 5 साल में आर्म्स एक्ट/एनडीपीएस एक्ट और फायरिंग की घटनाओं में चालनशुदा अपराधियों में से निरोधात्मक कार्रवाई में 339 अपराधी, 5 साल में आर्म्स एक्ट/एनडीपीएस एक्ट और फायरिंग की घटनाओं के दर्ज प्रकरणों में 29 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि भूमाफिया, शराब माफिया व संपत्ति संबंधी अपराधों में चालान शुदा अपराधियों में से प्रकरणों में 52 को एवं भूमाफिया, शराब माफिया व संपत्ति संबंधी अपराधों में चालान शुदा अपराधियों में से निरोधात्मक कार्रवाई में 518 को गिरफ्तार किया गया। एडीजी ने बताया कि स्थाई वारंटी/ उद्घोषित अपराधी व 299 के प्रकरणों में 130 को, निरोधात्मक कार्रवाई में 1884, प्रकरणों में 186 को गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त कुल 2872 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here