फोन पे-पेटीएम की फर्जी पेमेंट के स्क्रीन शॉट भेजकर ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश

0
312

जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फोन पे-पेटीएम की फर्जी पेमेंट के स्क्रीन शॉट भेजकर ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग के सरगना सहित दो  ठगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पुलिस ने ठगी की गई सम्पूर्ण राशि सहित घटना में प्रयुक्त मोबाइल-सिम बरामद की जा चुकी है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण योगेश गोयल ने बताया कि मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फोन पे-पेटीएम की फर्जी पेमेंट के स्क्रीन शॉट भेजकर ठगी करने वाली गैंग का सरगना अक्षय कुमार गुगडोदीया निवासी बस्सी, जयपुर हाल कानोता, जयपुर और अक्षय कुमार पिगोंलिया  निवासी  बास्को बस्सी  जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी इंस्टाग्राम-फेसबुक आईडी से प्रोडक्ट के विज्ञापन देखकर उक्त प्रोडक्ट खरीदने के लिए फर्जी नाम से बनाये गये वाटसअप से ऑर्डर का मैसेज करते है।  वाट्सएप पर ऑर्डर कंफर्म होने पर फर्जी पेटीएम पेमेंट की रसीद का स्क्रीन शॉट भेज कर सामने वाले को फोन हेग होने का बहाना बनाकर बकाया रुपये वापस भिजवाने के लिए अन्य पेटीएम के मोबाईल नम्बर देते है।

आरोपी बार-बार मैसेज कर पेमेंट डालने के लिए दबाव बनाते है तथा मोबाईल नम्बर से केवल वाटसअप उपयोग में लेते है तथा सीमा को बंद रखते है। जिससे अन्य कोई संपर्क नहीं कर पाता है।   इस प्रकरण में सम्मिलित अन्य आरोपी लोकेश बैरवा की तलाश जारी है। पुलिस ने ठगी में काम में ली गई दोनों मोबाईल नम्बर की सीम तथा मोबाईल बरामद किया गया तथा धोखाधड़ी और ठगी की गई राशि 2,01,200 रुपये बरामद किया गया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here