जयपुर। कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शातिर वाहन चोरों को धर-दबोचा है और उनके पास से एक चोरी की बाइक भी बरामद की है। पुलिस की प्रारम्भिक जांच पडताल में सामने आया कि आरोपित नशे की लत पूरा करने के लिए वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शातिर वाहन चोर समीर उर्फ रिजवान निवासी जालुपुरा और साहिल उर्फ गनी निवासी जालुपुरा को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से एक चोरी की बाइक बरामद की है। आरोपित मादक पदार्थ सेवन के लिए वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते है। आरोपी बाइक को औने-पौने दामों में बेच कर मिले रुपये से नशा करते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।