महंत बालकानंद गिरी से गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के भांजे के नाम से मांगी बीस करोड़ रुपए की रंगदारी

0
521
Extortion of Rs 20 crores demanded from Mahant Balkanand Giri in the name of nephew of gangster Lawrence Vishnoi.
Extortion of Rs 20 crores demanded from Mahant Balkanand Giri in the name of nephew of gangster Lawrence Vishnoi.

जयपुर/सवाई माधोपुर। सवाई माधोपुर जिले के खंडार स्थित पादड़ी तोपखाने के बलराम उर्फ महंत बालकानंद गिरी को धमकी भरा फोन कर गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के भांजे के नाम से बीस करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है। इस संबंध में महंत बालकानंद ने खंडार थाने में मोबाइल नंबर के आधार पर मामला दर्ज करवाया है।

सवाई माधोपुर ग्रामीण सीओ अनिल कुमार डोरिया ने बताया पादड़ी तोपखाना के गुरु महाराज बलराम ने मामला दर्ज करवाया है कि 29 दिसंबर को वह अपने आश्रम में भजन कर रहे थे। उनके मोबाइल फोन पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने धमकाया कि वह लॉरेंस विश्नोई का भांजा बोल रहा है और तीन दिन के अंदर बीस करोड़ रुपए की व्यवस्था कर देना। नहीं तो शरीर को बंदूक की गोलियों से छलनी कर देंगे।

फोन करने वाला बार-बार लॉरेंस विश्नोई का भांजा सचिन विश्नोई होने का दावा कर रहा था। धमका रहा था कि बीस करोड़ रुपए चाहिए। नहीं तो मार देगे। गोगामेड़ी के पास सिक्योरिटी होते हुए भी वह नहीं बच सका तो सोच तेरा क्या हाल होगा। गाली-गलौज कर रंगदारी देने के लिए सचिन विश्नोई के एक दोस्त ने भी मोबाइल लेकर धमकाया। रुपए नहीं देने पर गोलियों से छलनी करने की धमकी देकर फोन काट दिया। इसके अलावा बदमाश ने कहा कि एसपी और कलेक्टर के भी परिवार हैं और वह बचाने नहीं आएंगे। साथ ही कहा कि रैकी कर रखी है। दो दिन में 20 करोड़ दे।

हमसे अपनी सुरक्षा ले ले, पैसे देने के बाद हम तुझे सुरक्षा देंगे। सवाई माधोपुर ग्रामीण सीओ अनिल कुमार डोरिया ने बताया कि जल्द ही पुलिस इस मामले में खुलासा करेगी। जांच अधिकारी के साथ टीम अलग-अलग लोकेशन पर दबिश देकर छानबीन कर रही है। यह मामला कोई गैंग से संबंधित नहीं लग रहा है। बल्कि कोई साइबर फ्रॉड है। इसकी हर एक-दो दिन में लोकेशन बदल रही है। हमारी टीम लगातार अलग-अलग लोकेशन को ट्रेस कर उन तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

गौरतलब है कि बालकानंद गिरी सवाई माधोपुर जिले की खंडार तहसील में तोपखाना स्थित श्री कृष्ण कृपा धाम आश्रम के महंत हैं। जूना अखाड़ा उज्जैन परिक्षेत्र के थानापति हैं। साथ ही जूना अखाड़े के सदस्य हैं। वर्तमान में सवाई माधोपुर जिले में स्थित आश्रम में सेवा कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here