चाकू की नोक पर युवक से चेन-पर्स लूट भागे लुटेरे

0
371

जयपुर। मुरलीपुरा थाना इलाके में बाइक पर आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने चाकू की नोक पर एक युवक से सोने की चेन-पर्स लूटकर फरार हो गए। इस संबंध में पीड़ित ने बाइक सवार लुटेरों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर वारदातस्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल लूटेरों की तलाश में जुटी है।

जांच अधिकारी एएसआई बलवीर सिंह ने बताया कि चरण नदी मुरलीपुरा निवासी धर्मवीर जांगीड़ (33) ने मामला दर्ज करवाया है कि वह थाना इलाके में स्थित रोड नंबर-14 बाइपास से जा रहा था। इस दौरान पीछे से आए बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उसे पकड़ चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और फिर गले में पहनी सोने की चेन और जेब में रखा उसका पर्स निकाल फरार हो गए।

वारदात के दौरान पर्स में करीब 3 हजार रुपए, क्रेडिट-डेबिट कार्ड्स और ओरिजिनल डॉक्यूमेंट रखे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर बाइक सवार लुटेरों की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here