ऑडी इंडिया ने 2023 में 89% वृद्धि दर्ज की

0
468
Audi India sees 89% growth in 2023
Audi India sees 89% growth in 2023

मुंबई। जर्मनी के लक्ज़री कार निर्माता ऑडी ने जनवरी से दिसंबर 2023 की अवधि में 7931 कारों की बिक्री के साथ 89% की दर से मजबूत वृद्धि की है। 2015 के बाद यह कारों की सर्वोच्‍च बिक्री है। कंपनी ने तीन नए प्रोडक्‍ट – ऑडी क्यू 3 स्पोर्टबैक, ऑडी क्यू-8 ई-ट्रॉन और ऑडी क्यू8 स्‍पोर्ट्स बैक ई-ट्रॉन को लॉन्‍च कर सकारात्मक विकास दर्ज किया। कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों, ऑडी ए4, ऑडी ए 6, आडी क्यू 5 की मांग लगातार बरकरार है। कंपनी की टॉप कारों में ऑडी क्यू7, ऑडी क्यू8, ऑडी ए8 एल, ऑडी एस-5 स्‍पोर्टबैक, ऑडी आरएस-5 स्‍पोर्टबैक, ऑडी-आरएस क्यू 8, ऑडी ई-ट्रॉन जीटी शामिल हैं और ऑडी आरएस ई-ट्रॉन जीटी की जबर्दस्त मांग बनी हुई है।

ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा, “2023 हमारे लिए एक और सफल वर्ष बन गया है। हमारे विविध और लोगों को पसंदीदा कारों की जबर्दस्त मांग बनी हुई है। हम लगातार तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। हमने इंडस्ट्री में कई पहलें की है। हम लोगों को बेमिसाल लक्ज़री अनुभव मुहैया करा रहे हैं। रिटेल के क्षेत्र में हमारा दायरा बढ़ रहा है। 2023 के अंत तक ऑडी के देश भर में कुल मिलाकर 64 टच पॉइंट्स हैं, जिसमें शोरूम और वर्कशॉप शामिल हैं। देश भर में ऑडी अप्रूव्ड प्लस :शोरूम की संख्या 25 हो गई है। हमें पूरा विश्वास है कि हम 2024 में भी यह रफ्तार बनाए रखेंगे।’’

ऑडी इंडिया ने अपने नए प्रॉडक्ट के लॉन्‍च के दम पर अपनी मजबूत परफॉर्मेंस बरकरार रखी है। ऑडी के पास 17 कारों का जबर्दस्त पोर्टफोलियो है। इसके अलावा कंपनी अपने उपभोक्ताओं को उद्योग की सबसे बेहतरीन उत्‍पाद पेश कर रही है।

2023 की चौथी तिमाही में 2401 कारों की रिटेल में बिक्री हुई और 94% विकास दर्ज किया गया। एसयूवी रेंज की बिक्री में 174% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जबकि ई-ट्रॉन रेंज सहित परफॉर्मेंस एवं लाइफस्टाइल कारों की बिक्री 40% तक बढ़ी। हर चार में एक उपभोक्ता ने ऑडी कार दूसरी बार खरीदी है।

कंपनी के प्रि-ओन्‍ड कार बिजनेस, ऑडी अप्रूव्ड : प्लस ने 2023 में 62% का विकास दर्ज किया। देश की सभी प्रमुख जगहों पर 25 ऑडी अप्रूव्ड: प्लस शोरूम का संचालन हो रहा है। ब्रैंड ऑडी की इस्तेमाल की गई कारों के बिजनेस को और बढ़ाएगा और इस साल कई दूसरी प्रि-ओन्‍ड कार फैसिलिटीज को खोलेगा।

2023 में, ऑडी इंडिया ने उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर कई प्रोग्राम लॉन्च किए और उन्हें कई ऑफर दिए। इसमें से एक ऑफर माई ऑडी कनेक्ट ऐप पर “चार्ज माई ऑडी” था। यह वन स्टॉप सोल्यूशन है, जो एक ही ऐप पर ऑडी ई-ट्रॉन के उपभोक्ताओं को कई इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग पार्टनर्स के चार्जिंग पाइंट्स तक पहुंच की अनुमति देता है। “चार्ज माई ऑडी” इंडस्ट्री की पहली ऐसी पहल है, जिसने उपभोक्ताओं की सुविधा को बढ़ाया है।

यह ऐप न्यूमोसिटी टेक्‍नोलॉजीज के ई-एमएसपी रोमिंग प्लेटफॉर्म से लैस है। फिलहाल इसमें पांच चार्जिंग पार्टनर्स, आर्गो ईवी स्मार्ट, चार्ज जोन, रिलक्स इलेक्ट्रिक, लॉयन चार्ज और जियोन चार्जिंग शामिल है। ऑडी ई-ट्रॉन के उपभोक्ता मार्च 2024 तक इस नेटवर्क पर (जियोन चार्जिंग को छोड़कर) फ्री चार्जिंग का लाभ उठा सकते हैं। इस समय ‘चार्ज माई ऑडी’ पर ऑडी ई-ट्रॉन के मालिकों के लिए 1000 से ज्यादा चार्ज पाइंट्स उपलब्ध हैं। आने वाले महीनों में कई चार्जिंग पॉइंट्स और जोड़े जाएंगे।

स्थिरता पर ऑडी का पूरा फोकस होने की तर्ज पर ऑडी इंडिया ने हाल ही में भारत का पहला अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग स्टेशन मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में खोला है। चार्ज जोन के साथ साझेदारी में इस चार्जिंग स्टेशन की परिकल्पना की गई और इसे विकसित किया गया। यह चार्जिंग स्टेशन कुल 450 किलोवॉट की प्रभावशाली क्षमता का दावा करता है। यह इलेक्ट्रिक वीइकल को 360 किलोवॉट पावर मुहैया कराता है। बेहतरीन चार्जिंग परफॉर्मेंस और प्रभाव क्षमता के प्रदर्शन के लिए इस चार्जिंग स्टेशन को 500 एएमपीएस की लिक्विड कूल्ड गन से लैस किया गया है।

यह ग्रीन एनर्जी से संचालित है। इस अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग स्टेशन में सोलर रूफ भी है, जो चार्जिंग स्टेशन से जुड़ी बिजली की अन्य जरूरतों, जैसे लाइटिंग के लिए पूरा सपोर्ट देता है। ऑडी क्यू8 55 ई-ट्रॉन 114 किलोवॉट की बैटरी के साथ मिलती है। यह मात्र 26 मिनट में कार को 20% से 80% तक चार्ज कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here