घर के बाहर खड़ी में बदमाशों ने लगाई आग, दमकल ने पाया आग पर काबू

0
280

जयपुर। करधनी थाना इलाके में देर रात कुछ लोगों ने एक कार को आग के हवाले कर दिया। कार में आग लगने की सूचना मिलने पर पीड़ित ने दमकल और पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस ने आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कार में आग लगाने का मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार पीड़ित बालकिशन शर्मा ने बताया कि वह टैक्सी कार चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। रात को काम से लौटने के बाद उसने अपनी कार घर के बाहर खड़ी की थी। देर रात कार से धुआं उठता पड़ोसियों ने उसे घटना की जानकारी दी। इस पर पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू कर दी है। आग से कार पूरी तरह से जल गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here