लिफ्ट लेकर चाकू की नोक पर बाइक चालक को लूटा

0
298
Bike driver robbed at knife point after taking lift
Bike driver robbed at knife point after taking lift

जयपुर। टोंक रोड पर एक युवक ने बाइक सवार से लिफ्ट मांगी और फिर चाकू दिखाकर उसे सुनसान स्थान पर ले गया। वहां पर पहले से दो युवक मौजूद थे। तीनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और बाइक, नकदी, मोबाइल व अन्य सामान लूट कर ले गए। पीड़ित ने इस सम्बंध में शिवदासपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार झालाना डूंगरी निवासी संदीप कुमार बैरवा ने मामला दर्ज करवाया कि वह टोंक रोड से अपने घर लौट रहा था। बॉम्बे अस्पताल के पास एक युवक ने उससे लिफ्ट मांगी। युवक ने बैठने के कुछ देर बाद ही उसके गले पर चाकू लगा दिया और बोला मैं जिधर बोलू उधर बाइक ले चल। उसके बताए अनुसार वह बाइक चलाता रहा। वह उसे एक सुनसान स्थान पर ले गया जहां पर पहले से उसके दो साथी मौजूद थे। वहां पर तीनों ने उसके साथ मारपीट की। बदमाशों ने उसके पास से मोबाइल, 500 रुपए, लाइसेंस, बाइक व अन्य सामान छीनकर ले गए। पुलिस इस मामले में घटना स्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here