जयपुर। विद्याधर नगर थाना पुलिस द्वारा पकड़े गए साइबर ठगों ने पिछले तीन साल में करीब दो हजार से अधिक लोगों को ठगी का शिकार बनाया। खास बात यह है कि पकड़े जाने के डर से बदमाश अपनी सारी राशि को क्रिप्टो कैरेंसी में बदलवा कर रखते थे। पुलिस को जांच में चारों बदमाशों के करीब 10-12 एक्टिव बैंक खाते में मिले। खातों की जांच में अब करीब करीब 10-12 लाख रुपए मिले है। फिलहाल सभी खातों की जांच नहीं हो पाई है।
थानाधिकारी दिलीप खांडव ने बताया कि बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें याद ही नहीं कि उन्होंने कितने लोगों को अपना शिकार बनाया। जब मन करता था जमकर ठगी करते थे और फिर आराम करते थे। एक दिन में कितने लोगों को ठगा यह भी उन्हें याद नहीं रहता था। कोई टारगेट कर शिकार नहीं करते थे। ठगी के साथ ही वे उन रुपयों से खरीददारी करने के साथ उनकों अलग-अलग जगहों पर निवेश कर देते थे। इस गैंग का मास्टर माइंड अभिषेक है।
अभिषेक ने ही सभी को ट्रेनिंग दी। ट्रेनिंग के बाद गौतम बबानी ने ठगी के मामले में अपने गुरु अभिषेक को भी फेल कर दिया था। साइबर ठगों ने अब तक अपने द्वारा ठगी के शिकार बनाए गए लोगों से कितनी राशि ठगी यह मालूम नहीं है। फिलहाल बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। बदमाशों रोजाना औसतन 5 से अधिक लोगों को शिकार बनाते थे। बदमाशों के खातों के साथ कम्प्यूटर सहित सामानों की जांच करने में नित नई बातें सामने आ रही है। आगामी समय में पूछताछ में इन बदमाशों से कई चौकाने वाली बातें सामने आएगी।
गौरतलब है कि साइबर ठगी के मामले में अरेस्ट बिहार निवासी अभिषेक, गौतम बबानी निवासी करधनी, राहुल सिंधी निवासी शाहपुरा भीलवाड़ा और रोहित कुमार निवासी भीलवाड़ा ने ठगी के लिए एक कार्यालय खोल रखा था। वहां से एक हाईटेक मॉडिफाइड कंप्यूटर सिस्टम, एक लैपटॉप, जियो फाइबर राउटर, दो हेडफोन, दो इयरबड, तीन एप्पल आईफोन, कई अन्य महंगे स्मार्टफोन, सात क्रेडिट-डेबिट कार्ड बरामद किये। इसके अलावा पुलिस ने देशी- विदेशी पन्द्रह करोड से अधिक लोगों का क्रेडिट-डेबिट डाटा, दो करोड से अधिक लोगों के सोशल मीडिया के यूजरनेम, पासवर्ड और एक करोड़ से अधिक लोगों का आधार कार्ड डाटा भी जब्त किया है।
डेबिट-केडिट कार्ड ठगी से प्राप्त रूपयों को बिनेंस, ओकेएक्स, अमेज़ॅन, कूकॉइन, टेलीग्राम, बीएनएस, बिटमार्ट, कॉइनडब्ल्यू, कोइनबीएक्स के माध्यम से पी टू पी किप्टों करेंसी में निवेश करते थे। गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश आदि कई राज्यों में साइबर क्राइम की शिकायत भी दर्ज हैं। इन बदमाशों से पुलिस ने देशी- विदेशी पन्द्रह करोड से अधिक लोगों का क्रेडिट-डेबिट डाटा, दो करोड से अधिक लोगों के सोशल मीडिया के यूजरनेम, पासवर्ड और एक करोड़ से अधिक लोगों का आधार कार्ड डाटा भी जब्त किया है। बदमाशों के पास 2 करोड़ से अधिक लोगों के फेसबुक और इंस्टाग्राम के पासवर्ड को हैक किया हुआ हैं। 1 करोड़ से अधिक लोगों के आधार कार्ड का डाटा इन के सिस्टम में सेव मिला हैं।




















