महाराजा कॉलेज में सड़क दुर्घटनाओं को लेकर विशेष व्याख्यान

0
294

जयपुर। विश्वविद्यालय महाराजा महाविद्यालय में शुक्रवार को महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर एस एन डोलिया के निर्देशन में मैक्सिलोफेशियल इंजरीज़ इन रोड ट्रैफिक एक्सीडेंट्स विषय पर विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल एस जयंत पेरूमल, ग्रेड स्पेशलिस्ट ओरल मैक्सिलोफेशियल सर्जन, आर्मी डेंटल कॉर्प्स, जयपुर से थे। इस व्याख्यान में कर्नल ने ट्रैफिक के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं के समय ध्यान रखने वाले ट्रैफिक के रूल्स तथा चिकित्सकीय पचार के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण दिया।

ट्रैफिक पर व्याख्यान में लेफ्टिनेंट कर्नल एस जयंत पेरूमल ने दुर्घटनाओं के समय ध्यान रखने वाले ट्रैफिक रूल्स और चिकित्सकीय दृष्टि से सुरक्षित रहने के महत्वपूर्ण तथ्य साझा किए। इस कार्यक्रम का संचालन कैप्टेन डॉ देवदत्त पटेल एन सी सी अधिकारी, सात राज (इंडेप) कंपनी तथा रेक्टर डॉ राजेंद्र कुमार यादव द्वारा किया गया। मुख्य वक्ता का अभिवादन उपप्राचार्य डॉ ऋषिकेश मीना तथा स्मृति चिन्ह देकर डॉ प्रियदर्शी मीना ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here