सीताराम मंदिर में मनाया गया पतंग महोत्सव

0
246

जयपुर। चांदपोल बाजार में स्थित सीताराम मंदिर में मकर संक्रांति पर्व पर पतंग महोत्सव मनाया गया। मंदिर प्रांगण पतंग महोत्सव नंद किशोर महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ। मकर संक्रांति पर्व पर सीताराम मंदिर प्रांगण में मनमोहक पतंगों की झांकी सजाई गई। जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रही। जहां पर प्रभु श्रीराम ने पतंग उडाई और माता जानकी ने चरखी पकड़ कर पतंग उड़ाने में उनका साथ दिया।

श्रद्धालुओं ने इस मनोहर झांकी के दर्शन किए। मकर संक्रांति पर्व पर ठाकुर जी को चूरमें का भोग लगाया गया। मंदिर के महंत नंदकिशोर ने बताया कि 19 जनवरी को मंदिर प्रांगण में 56 भोग की मनोहर झांकी सजाई जाएगी और उसके दर्शन शाम 6 बजे से होगे।वहीं 21 जनवरी को ठाकुरजी का पाटोत्सव एवं 22 जनवरी को राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया जाएगा।

सरस निकुंज में भी मनाया गया पतंग महोत्सव

सुभाष चौक ,दरिबा पान में स्थित सरस निकुंज में दो दिसवसीय पतंग महोत्सव मनाया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए श्री सरस परिकर के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया ने बताया कि मकर संक्रांति पर्व पर श्री ठाकुर राधा सरस बिहारी जू सरकार की निज मंदिर व निकुंज परिसर में विविध भाव स्वरूप से पतंगों की झांकी सजाई गई। जिसमें झांकी दर्शन के साथ गुड व तिल से निर्मित मधुर सामग्रियों को ठाकुर जी को अर्पित किया गया।

इस मौके पर श्री शुक सम्प्रदाय पीठाधीश अलबेली माधुरी शरण महाराज के पावन सानिध्य में बृज से पधारे हुये बृजवासीयो का सम्मान भी किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here