जयपुर पुलिस ने बच्चो को पतंग व मिठाई की वितरित

0
137
Jaipur Police distributed kites and sweets to children
Jaipur Police distributed kites and sweets to children

जयपुर। जयपुर पुलिस ने सामाजिक सरोकार के तहत एक पहल करते हुए मकर संक्रान्ति पर बच्चो को उपहार नामक कार्यक्रम में नोनिहालो को पतंग व मिठाई वितरित की। मालवीय नगर थानाधिकारी पूनम चौधरी ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ व जयपुर पुलिस उपायुक्त पूर्व ज्ञानचन्द यादव के मार्गदर्शन में थाना स्टॉफ व सीएलजी सदस्यों की ओर से कुण्डा कच्ची बस्ती में एक पहल पुलिस का सामाजिक सरोकार के दौरान मकर संक्रान्ति पर बच्चो को उपहार नामक कार्यक्रम नोनिहालो पतंग व मिठाई वितरण का कार्यक्रम रखा गया ।

जहां बच्चों को डोर, पतंग,फीणी- तिल वितरण किया गया। इस खूबसूरत तोहफा देने पुलिस कमिश्नरेट के गलियारो से स्वयं पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ साथ मे पुलिस उपायुक्त पूर्व ज्ञानचन्द यादव मालवीय नगर कुण्डा बस्ती मे हजारो पतंगो व मिठाई के डिब्बो के साथ पधारे। वहीं बस्ती के लोगों ने ढोल नगाडो, पुष्प वर्षा कर जयपुर कमिश्नर जिन्दाबाद,पुलिस उपायुक्त जिन्दाबाद के नारों से स्वागत किया । पुरुष-महिलाएं, बच्चे, वृध्द सभी ने फूल बरसाकर स्वागत किया । मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर इस आयोजन से बस्तीवासियो ने ह्रदय आभार व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here